मौनी अमावस्या

सूर्य धरा के मध्य में , चंदा सीधी रेख|
छाया पृथ्वी पर पड़े,रात अमावस देख ||
महर्षि मनु की जन्म तिथि, मौन अमावस जान|
शास्त्रों के अनुसार ही,साधु संत सब मान ||
रहें मौन व्रत भी रखें,करिये गंगा स्नान |
मन वाणी की शुद्धि हो,धर्म कर्म को मान ||
इष्ट विष्णु को पूजिये ,करें ध्यान औ दान |
श्राद्ध और तर्पण करें, रख पितरों का मान ||
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम