कई वजहें होंगी एक दफ़ा मुस्कुराने की, मगर दिल एक उदास लम्हे

कई वजहें होंगी एक दफ़ा मुस्कुराने की, मगर दिल एक उदास लम्हे को चुनेगा। कई लोगों से घिरे हुए होंगे, मगर आँखें किसी की गैर मौज़ूदगी को टटोलेंगी। एक उम्र पड़ी होगी सामने जीने को और अतीत का एक पल अपनी ओर खींचता रहेगा। सौ श्रृंगार होंगे बदन पर मगर आईने से नफ़रत होगी। मैं जानता हूँ इस एहसास को, जीवन की इन बेनूर तस्वीरों को क्योंकि मैंने इनसे गुज़रने के बाद चुना है जीना उम्मीदों के साथ । और इस पार से मुझे तुम्हारी यात्रा बहुत अलग दिखाई नहीं देती। यात्रा अंधेरे से रोशनी तक की। यात्रा हर उस इंसान की जिसने हार नहीं मानी ।