माँ नर्मदा जयंती

मना रहे जन मां नर्मदा जयंती पूरे भारत देश में
जन सैलाब उमड़ा दर्शन को रंग-बिरंगे वेश में
रेवा तट पर घाट घाट लगे विशाल मेले
भक्तों के चले आ रहे हैं देखो रेलम पेले
जगह जगह हैं लगे भक्तों के लिए भंडारा
सेवकों ने मां की सेवा में तन मन धन वारा
माँ नर्मदा का एक एक कंकर
वह है पवित्र महादेव शंकर
मां हम करते हैं आपके श्री चरण कमल को नमन
आप हम पापियों के पापों का करतीं शीघ्र शमन
मैकल सुता जग तारिणी पाप हारिणी मां
जनों की जीवन दायनी मोक्षदायनी माँ
मकर पर सवार आशिष देतीं अपार
भक्तों पर मां की अनुकंपा अपरंपार
घाट घाट पर हो रही मां की संध्या आरती
उत्साह उमंग उल्लास से गाते ओम् भारती
ओमप्रकाश भारती ओम्
बालाघाट मध्य प्रदेश