बड़ा दुख है इस संसार में भाई

बड़ा दुख है इस संसार में भाई
किसी को अच्छी बहू नहीं,
तो किसी का बुरा जमाई।
कहीं चाय मिले उबलती हुई,
तो कहीं उस पर जमी मलाई।
बड़ा दुख है इस संसार में भाई।
दुबला आदमी कमजोर लगे,
तगड़ा लगे इन्हें कसाई।
करने चलूं अच्छा,
हो जाए उसमें भी बुराई।
बड़ा दुख है इस संसार में भाई।
.
.
.
.
.