कुण्डलिया छंद । बसंत पंचमी

कुण्डलिया छंद । बसंत पंचमी
मौसम लेकर आ गया, पतझड़ चारों ओर।
मन को आनंदित करे, चिडियों का ये शोर।
चिडियों का ये शोर, सभी को खूब लुभाता।
पूजें सब मिल आज , ज्ञान बुद्धि की दाता।।
कहत ‘शिवा’ कविराय, सुनो पेड़ों का सरगम।
आज धरा के संग, हुआ है शोभित मौसम।।
– अभिषेक श्रीवास्तव “शिवा”
अनूपपुर मध्यप्रदेश