sp 84आजाद जिया आजाद मरूंगा
sp 84आजाद जिया आजाद मरूंगा
***********************
पुण्यतिथि पर पुण्य नमन है उस बलिदानी वीर का
सानी नहीं है आजाद के द्वारा खींची गई लकीर का
नहीं फिरंगी की गोली से कभी मैं मारा जाऊंगा
अंतिम गोली खुद को मारकर त्याग किया था शरीर का
मेरी शाश्वत सोच यही है सच कहने से नहीं डरूंगा
अंतिम शब्द कहे थे उसने आजाद जिया आजाद मरूंगा
@
भारत माता के वीर पुत्र आजाद चंद्रशेखर जी की
अपनों ने ही मुखबिरी करी और अपनों ने ही वार किया
स्वार्थ जनित आचरण किया राजनीतिक खेल हुआ हावी
गौरव था हमारे राष्ट्र का जो धोखे से उसको मार दिया
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब