sp78 कौन है बेहतर
sp78 कौन है बेहतर
*****************
कौन है बेहतर कौन है कमतर आप फैसला खुद करिए
किस में पीड़ा कौन है सुखकर आप फैसला खुद करिए
लिखी समय ने स्वयं कहानी नहीं समझिए है नादानी
और कौन है किस पन्ने पर आप फैसला खुद करिए
जीवन के संबंध है उलझे आसानी से नहीं सुलझते
और किस है किसका चक्कर आप फैसला खुद करिए
नहीं जानता कोई जग में कल क्या होने वाला है
प्रश्न बड़ा ये सबसे दुष्कर आप फैसला खुद करिए
क्या परिभाषा पाप पुण्य की कौन है अपना कौन पराया
समय ही देगा इसका उत्तर आप फैसला खुद करिए
कश्ती पहुंची बीच भंवर में आता हुआ तूफान दिख रहा
कैसे कटेगा आगे का सफर आप फैसला खुद करिए
कुछ कहते हैं धूम मचाओ आने वाला नया साल है
कुछ को लगता नव संवत्सर आप फैसला खुद करिए
गीत गजल दोहा चौपाई कहीं नज्म है कहीं रुबाई
नहीं बची है कोई भी बहर आप फैसला खुद करिए
कत्ल करेगा आसानी से या हलाल करने वाला है
देख लीजिए समय का खंजर आप फैसला खुद करिए
एक तरफ दिख रहा है कुआं और खाई दूसरी तरफ
कैसे निकलेंगे अब बचकर आप फैसला खुद करिए
किसी की मीठी मीठी बातें किसी की बातें खरी -खरी
चक्कर है या यह है मक्कर आप फैसला खुद करिए
जीवन सबका एक तिलिस्म मिलती नहीं है जिसकी चाभी
कैसे अब निकलेंगे बाहर आप फैसला खुद करिए
हम सबको बनना शिकार है और समय है चतुर शिकारी
कौन बड़ा है सबसे सिकंदर आप फैसला खुद करिए
एक ग़ज़ल कहने की खातिर हम तो पूरी रात जगे
शेर कौन सा सबसे बेहतर आप फैसला खुद करिए
माता और पिता की नजरों में बच्चे सभी बराबर हैं
देगा साथ बुढ़ापे में कौन आप फैसला खुद करिए
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब