“अविस्मरणीय पल: मेरा प्रमोशन” (फौजी संस्मरण)

डॉ लक्ष्मण झा परिमल
========================
जीवन के कुछ यादगार लम्हें को शायद ही कोई भूला पाता है ! कुछ खट्टे लम्हें कुछ मीठे पल का समिश्रण है जीवन ! पर कुछ लम्हों की खुसुबू खास ही होती है जिसे रह -रहकर हम आजन्म याद करते रहते हैं ! वो हसीन पल था जब सूबेदार एस 0 एन 0 चौधरी ऑफिस सुपेरिटेंडेंट ने मुझे बुलबाया और मुझे बधाई देते हुये हाथ मिलाया !
“ झा जी , आपका प्रमोशन आया है ! आप शीघ्र जूनियर कोमीशन्ड ऑफिसर बनने जा रहे हैं ! आपकी पोस्टिंग कमांड अस्पताल कलकत्ता हो गई है ! वहीं पर आपको सितारे लगेंगे !”
मैं खुशी से झूम उठा ! मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा ! इसी पल का ही इंतज़ार था ! मैंने सूबेदार एस 0 एन 0 चौधरी को धन्यवाद दिया और उनसे पूछा ,-
“सर, मुझे कब तक वहाँ पहुँचना होगा?”
“ आप जितनी जल्दी वहाँ रिपोर्ट करेंगे आप का प्रमोशन हो जाएगा!”- सूबेदार साहिब ने कहा !
दो साल ही हुये थे ! 1990 में मैं सैनिक चिकित्सालय बरेली से 166 सैनिक चिकित्सालय जम्मू तवी पोस्टिंग आया था ! देखते- देखते 1992 में सीनियर cadre में नाम आ गया ! दो महीने के लिए लखनऊ Army Medical Corps Centre And College में ट्रेनिंग ली ! इस ट्रेनिंग के बाद ही हमलोग Junior Commissioned Officer बनते हैं ! यह सिनीऑर काडर दिनांक 12 सितंबर 1992 से 21 नवंबर 1992 तक चला ! और दो महीने के बाद ही प्रमोशन लेटर आ गया !
सर्व प्रथम मैं अपने डिपार्टमेंट में गया ! मेरा कार्य क्षेत्र ENT DEPARTMENT में सदा ही रहा ! मेरे ENT SURGEON Maj V Singh थे उन्हें मैंने अपने प्रमोशन की खबर दी ! वे काफी खुश हुये और मुझे बधाई और शुभकामना दिया ! उन्होंने मुझे कहा ,-
“तैयारी करो और अपना रिलीवर ऑपरेशन थिएटर से माँगो!”
रिलीवर मिला ! डिपरमेंट का चार्ज हैंडओवर किया ! सारे कागजात तैयार किए गए ! बिदाई पार्टी हुई ! और 6 फेब्रुअरी 1993 को मूवमेंट ऑर्डर मिला और 8 फेब्रुअरी 1993 को कमांड हॉस्पिटल अलीपुर कलकत्ता में रिपोर्ट किया !
11 फेब्रुअरी 1993 के दिन कमांडेंट Maj Gen ने मेरे कंधे पर एक स्टार लगाया और उस दिन से एक नयी ज़िम्मेदारी मिल गई ! मेरा ट्रान्सफर JCO MESS हो गया ! सबों से मिलने के बाद सीधे OPERATION THEATRE के सारे स्टाफ से मिला ! Col P S Mallick से मिला! वे Head of Dept थे ! उन्होंने बधाई दी और कहा , –
“ झा साहिब ! आप सब से पहले OPERATION THEATRE के स्टाफ हैं, पर आपको ENT DEPT का चार्ज लेना है कारण वहाँ के सूबेदार बलदेव सिंह सेवानिवृत में जाने वाले हैं ! जाइए अपने ENT ऑफिसर से मिलिए !”
उन दिनों ENT DEPT में दो Surgeons थे ! एक Surgeon Commander V K Singh जो बाद में Admiral DGAFMS बने ! दूसरे Maj A K Das वे भी बाद में Lt Gen DGAFMS बने ! इनलोगों के छत्रछाया में बहुत कुछ सीखा ! और इन लम्हों को याद करके अपने को धन्य समझता हूँ !
=====================
डॉ लक्ष्मण झा परिमल
साउंड हैल्थ क्लीनिक
एस 0 पी 0 कॉलेज रोड
दुमका
झारखंड
21.01.2025