मोदी जी
सबका साथ और सबका विकास,
अब और ना बोलो मोदी जी ।
अब गद्दारो को गद्दार कहेंगे,
कुछ और ना बोलो मोदी जी ।।
बहुत दिया है प्रेम आपने,
अब प्रेम ना बाटो मोदी जी ।
उनके चक्कर मे अपनो को,
अब भूल ना जाना मोदी जी ।।
खाते यहा का और गाते वहा का,
अब आँख ना मूदो मोदी जी ।
जनसंख्या पर कसो लगाम,
अब देर करो ना मोदी जी ।।
आज विश्व भी देख रहा है,
उम्मीद तुम्ही मे मोदी जी ।
संपूर्ण जगत को उम्मीद तुम्ही से,
ये बात ना भूलो मोदी जी ।।
दुनियादारी भाड मे जाये,
बस ध्यान देश धर्म पर मोदी जी ।
देश मे अपने काम बहुत है,
पर गद्दार बहुत है मोदी जी ।।
अपने है और अपनो को ही,
क्यो गाली देते ये मोदी जी ।
बेपेन्दी के लोटे भरे सब,
क्यो लूढक जाते ये मोदी जी ।।
सगे नही ये देश धर्म के,
ये बात मानलो मोदी जी ।
जैसे मेढक एक तराजू,
रूके नही है मोदी जी ।।
सबका विश्वास और सबका प्रयास,
अब झूठ ना बोलो मोदी जी ।
छुरा पीठ मे घोप रहे है,
अब आँख खोल लो मोदी जी ।।