मैं ….
मैं ….
मैं
कल भी
ज़िंदा था
आज भी
ज़िंदा हूँ
और
कल भी
ज़िदा रहूंगा
फ़र्क
सिर्फ़ इतना है
कि
मैं
कल गर्भ था
आज
देह हूँ
कल
अदेह हो जाऊंगा
गर्भ की यात्रा से शुरू
मैं
मैं की केंचुली छोड़
अनंत के गर्भ में
अमर
अदेह हो जाऊंगा
सुशील सरना
मैं ….
मैं
कल भी
ज़िंदा था
आज भी
ज़िंदा हूँ
और
कल भी
ज़िदा रहूंगा
फ़र्क
सिर्फ़ इतना है
कि
मैं
कल गर्भ था
आज
देह हूँ
कल
अदेह हो जाऊंगा
गर्भ की यात्रा से शुरू
मैं
मैं की केंचुली छोड़
अनंत के गर्भ में
अमर
अदेह हो जाऊंगा
सुशील सरना