sp 56 तुम भी रिटायर
sp 56 तुम भी रिटायर
*******************
तुम भी रिटायर हम भी रिटायर नहीं फर्क दोनों में ज्यादा
इससे फर्क नहीं पड़ता है वजीर कोई था कोई था प्यादा
पुत्र सरस्वती मां का हूं मैं तुम हो लाड़ले मां लक्ष्मी के
लिखा भाग में जो है पाया ना कम कोई ना है ज्यादा
@
हम रिटायर हो गए तुम भी रिटायर हो गए
जिंदगी की कार के पीछे के टायर हो गए
जब तलक दी श्वास उसने गाड़ी हमारी चलेगी
साहित्य के इस खेल में खुद ही सटायर हो गए
कम हुआ दम बाजुओ का चुक रही है श्वास भी
सोचते हम रह गए अब कैसे कायर हो गए
अपना भी एक दौर था टकराते थे तूफान से
आंधियों को झेल बुझने वाली फायर हो गए
खुद को हम बेचे खरीदें यह हुनर आया नहीं
मीलार्ड वाला खेल देखा पक्के लायर हो गए
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब