मकरसंक्रांति

मकर संक्रांति उत्सव आया
बच्चों बड़ों सभी को भाया
उत्तर से हो गया पलायन
सूरज हो गए दक्षिणायन
मकर राशि में उतर गए हैं
सबने इसका जश्न मनाया
मकर संक्रांति उत्सव आया
धन वस्त्र अन्न का दान किया
घर में सबका सम्मान किया
सूरज का कर वंदन अर्चन
खिचड़ी का फिर लुत्फ उठाया
मकर संक्रांति उत्सव आया
तिल के लड्डू खूब उड़ाए
गज़क रेवड़ी मन को भाए
रंगबिरंगी उड़ा पतंगे
हमने पूरा गगन सजाया
मकर संक्रांति उत्सव आया
डॉ अर्चना गुप्ता
15.01.2025