Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Feb 2024 · 1 min read

नया दिन

🌞नया दिन🌞
नया सोचना जैसे नई राहों से मिलाता है, वैसे ही नई शुरूआत नई जिंदगी से मिलाती है।
हर दिन एक नई शुरूआत का मौका साथ लाता है,
समय किसी के लिए नहीं रुकता, यही वो बताता है।
सिर्फ बातों से नहीं हौसले से नए दिन की शुरूआत होती है,
कोशिश करने वालों की ही नई जिंदगी की मुलाकात होती है।
इसलिए सबसे पहले नई शुरूआत के लिए मन में संकल्प होना चाहिए,
मंजिल हंस कर मिलेगी बस आपको एक कदम बढ़ाना चाहिए।
होंगे नए रास्ते, नये सपने, और नये हम,
यही ठान लो
जीवन की धारा के साथ बहते रहे हम
कुछ भूल गए, कुछ को भूला कर
अब और आगे बढ़ते रहे हम,
यही नया दिन है यही नयी शुरुआत है
किस बात पर उदास रहूं, दुखी रहूं,
क्यों परिस्थितियों को कोसूं,
चलना मेरा कर्तव्य है
बस चलते रहे हम,
यही नया दिन है यही नयी शुरुआत है,
नये रास्ते को अपनाया हमने,
हर जख्म और चोट ने बहुत कुछ सिखाया हमें,
जीवन का हर लम्हा मेरा अपना है,इस
नये दिन की शुरुआत में
कुछ सपने टूट गए,
कुछ सपनों ने सोने न दिया,
कुछ हकीकत हो गए,
कुछ क पूरा न होने का गम रहा
मेरा नए दिन की शुरुआत करना सफल रहा।

Loading...