प्रीति – सावन की बौछारों में
प्रीति – सावन की बौछारों में
तृण तृण भीगा
प्रीति पलों का
सावन की बौछारों में
तड़पन भीगी
तन-मन भीगा
सावन की बौछारों में
बीती रैना
भीगे बैना
सावन की बौछारों में
पावस रुत में
नैना बरसे
सावन की बौछारों में
निष्ठुर पिया को
पल पल तरसे
सावन की बौछारों में
बादल गरजे
बिजली चमकी
सावन की बौछारों में
भीगी चौली
भीगी अंगिया
सावन की बौछारों में
चूड़ी खनकी
मिलन को तरसी
सावन की बौछारों में
पावस रुत में
तृप्ति भटकी
सावन की बौछारों में
नैन मधुशाला
भीगी बाला
सावन की बौछारों में
बिन प्याले ही
पी ली हाला
सावन की बौछारों में
लाज़-शरम का
तोड़ा घूंघट
सावन की बौछारों में
रीत निभा दी
प्रीति ने आखिर
सावन की बौछारों में
अधरपाश में
अधर ले सोयी
सावन की बौछारों में
सुशील सरना