किसी को बेहद चाहना ,

किसी को बेहद चाहना ,
और फिर उसी की ख्वाहिश पर-
उसे बेहद शांति से जाने देना,
न चीखना न चिल्लाना …
न कोई तोहमत लगाना..
न उनकी बातों को आम करना..
न दुनियाभर में उनका तमाशा बनाना…
बस जाने देना उनकी खुशी के लिए..,
और भेज देना उनके साथ –
अपनी दुवाओं का एक बड़ा काफ़िला….
आसान तो नहीं हरगिज़….
मगर करना पड़ा अपने प्रेम के लिए…!!
❤️🌻🌷