Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 May 2024 · 1 min read

बसा के धड़कन में प्यार तेरा पलक भी सपने सजा रही है।

ग़ज़ल

—‘ ” ‘ ” ” —‘ ” ‘ ” “—–‘ ” ‘ ” “,—-‘ ” ‘ ” “—-
बसा के धड़कन में प्यार तेरा पलक भी सपने सजा रही है ।
किया है महसूस हमने उल्फत जिसे नज़र भी छुपा रही है ।।

लिखा हथेली पे नाम तेरा छिपा के सीने से जो लगाया ।
झुकी निगाहे लजा के हमदम नज़र भी हमसे चुरा रही है ।।

छुपा के रखती हूं नाम जिसका बताये वो क्या जहां से सारे ।
दिया मुहोब्बत का बस जलाकर नज़र वफा भी निभा रही है ।।

करें अगर याद प्यार से वो तो मन हमारा भी चैन खोता ।
समझ ही जाता है दिल हमारा मुझे ये हिचकी बता रही हैं ।।

किया है उल्फत तुम्ही से हमदम तुम ही हो जीवन के हमसफर जो ।
ग़ज़ल वो मेरी मगर अभी तक मुहोब्बतों की सुना रही हैं ।।

लिखा हथेली पे नाम तेरा लगा के जैसे हो पास मेरे ।
बसा के धड़कन में प्यार हमदम नजर भी पर्दा निभा रही हैं ।।

अजब खुमारी भरा है मौसम सूनों तो”ज्योटी” के हाल दिल का ।
जरा सा मेरे करीब आओ नज़र तुझे ही बुला रही है।।

ज्योटी श्रीवास्तव( jyoti Arun Shrivastava)
अहसास ज्योटी 💞✍️

Loading...