मोबाइल का नशा आजकल के युवा पीढ़ी पर इस कदर सवार है कि हुस्न
मोबाइल का नशा आजकल के युवा पीढ़ी पर इस कदर सवार है कि हुस्न की परियां और चालबाज लड़के हर वक्त उठते बैठते, सोते, चलते, बाइक चलाते,शौच करते, यहां तक की आपदा के काल में भी व्हाट्सएप ,इंस्टाग्राम और गेम खेलने से बाज नहीं आते।
RJ Anand Prajapati