दुआ से हर मुश्किल आसान होती है

जब जिंदगी दरबदर परेशान होती है
दुआ से हर मुश्किल आसान होती है
किसी मजलूम का न बददुआ लेना
दिल- आज़ारी बोलने से अच्छा चुप रहना
कई बार बर्बादी की वजह जुबान होती है
दुआ से हर मुश्किल आसान होती है
छोटे-छोटे भी काम कर लिया कर
कभी दूसरों के लिए जी लिया कर
कोशिश से खुद की पहचान होती है
दुआ से हर मुश्किल आसान होती है
बेऔलाद को औलाद हो जाती है
बरकत वाली जायदाद हो जाती है
दिल से निकली हर लफ्ज़ में जान होती है
दुआ से हर मुश्किल आसान होती है
नूर फातिमा खातून नूरी
जिला -कुशीनगर