Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Sep 2024 · 1 min read

आखिर वो कितना प्यार करेगा?

वो क्यों ही इकरार करेगा
आखिर वो कितना प्यार करेगा?
जितना मैं चाहूं क्या उतना वो सच में यार करेगा आखिर वो कितना प्यार करेगा
सजा कर मुझ में सारे आसमान के सितारे
क्या वो सजेगा ?
पहन कर लाल जोड़ा मेरे संग
क्या साथ फेरे रचेगा ?
बनकर मेरा यारा क्या सच में वो यार बनेगा
आखिर वो कितना प्यार करेगा?
मैं बन जाऊंगी उसकी सारी मन्नतें
वो मंदिर में मेरी लिए कितनी बार झुकेगा?
बस मेरी एक मुस्कान के खातिर
वो गुरुद्वारे में मेरे लिए कितनी बार सर रखेगा?
माना कि मैं खूबसूरत हूं ,पर नटखट भी तो हूं
मुझ में अपनी चाहत पाकर
क्या मेरी जिद सहेगा?
क्या वो इतना प्यार करेगा?
आखिर वो कितना प्यार करेगा?

Loading...