*तेरी मेरी यारी*
तेरी मेरी यारी
तेरी मेरी यारी
लगती है बड़ी प्यारी।
मुसीबतों में मिला करो
कभी हस लिया करो,
कभी रो भी लिया करो
पर गिला न किया करो।
तेरी मेरी यारी…
समझ में आता है लाचारी
इसे हल करना ही समझदारी।
बाकी सब छोड़ दुनियादारी।
अपनी तो यारी है प्यारी।
तेरी मेरी यारी…
अरे हम कहां ,तुम कहां
दोनों मिले इसी जहां
तुम हो अनारकली
और मैं हूं शाहजहां।
तेरी मेरी यारी
लगती है बड़ी प्यारी।
तू रानी है ,महारानी है,
मै राजा हूं भारतवर्ष का।
तुम तथाता ध्यान में उतर आओ
मैं अंधेरी ध्यान में खो जाऊं।
कविराज
संतोष कुमार मिरी
नवा रायपुर छत्तीसगढ़।