Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jul 2024 · 1 min read

हमारे रिश्ते को बेनाम रहने दो,

हमारे रिश्ते को बेनाम रहने दो,
निगाहों को निगाहों का पैगाम कहने दो।

मिल गई मोहब्बत हमको तो ये चाहत खत्म न हो जाए,
इसलिए हमको इश्क में नाकाम रहने दो।

कोई नहीं समझता है दिल की बातें यहां,
तो फिर हमको गुमनाम रहने दो।

कहते हैं कि ये दुनिया अच्छे लोगों के लिए नहीं है,
हमको इधर बदनाम रहने दो।

हो रहें हैं चर्चे हमारे बहुत आजकल,
ये किस्सा भी अब सरे आम रहने दो।

Loading...