Har chij professional goal hi nhi hota hai ,
Har chij professional goal hi nhi hota hai ,
Kuchh personal goals v hote hai…
So this year I achieved ,
This understandings….
कोई विरासत नही है ,
ख़ुद को पाना ,
कई पर्वतों को लांघती है ,
कई चट्टानों को काटती है ,
तब जाकर मुमकीन हो पाता है ,
नदी का सागर से मिल पाना ,
पर दुर्भाग्य ये है ,
कि किसी को सागर से मिलने की ,
पड़ी ही नही है ,
बस हर जगह एक नदी ,
दूसरी नदी से जूझने या उलझने में ही लगी है ,
कौन किससे ज्यादा बेहतर है ,
इन्ही छोटी छोटी अड़चनों में फंसी है ,
सागर का भी अस्तित्व है ,
कुछ को तो ,
इसकी भी खबर नही है |