बांग्लादेश में हिन्दुओ को निशाना बनाकर बलत्कृत, हत्या और चुन
बांग्लादेश में हिन्दुओ को निशाना बनाकर बलत्कृत, हत्या और चुन-चुनकर अत्याचार हमे स्पष्ट संदेश देता है कि हमे अपनी जातिवाद वाली राजनीति को छोड़कर देश धर्म की सोच को बल देने की रणनीति पर मजबूती से कार्य करना चाहिए। आपके पडोस मे लगने वाली आग से आप ही सबसे पहले प्रभावित होने वाले होते यदि आप सचेत ना रहे तो इसलिए जागो भारत जागो…🙏🏃🏻♂️शिकार ना बने। धर्मो रक्षति रक्षितः रोटी कपड़ा और मकान के साथ साथ धर्म की भी चिंता करें क्योंकि, जहां धर्म कमजोर होता है वहा रोटी छीन ली जाती है, कपड़े फाड़ दिए जाते है और मकान जला दिए जाते हैं। प्रणाम, नमस्कार, वंदेमातरम… भारत माता की जय🚭‼️