sp64 कविता की दुकान
sp64 कविता की दुकान
**************
कविता की दुकान खुली है दाम लगाओ और खरीदो
पूरे भारत में छाए हैं कविता के अद्भुत व्यापारी
कवि सम्मेलन का ठेका दो उनको अपनी पूरी टीम बुला लेगें
मंचों पर चुटकुले चलेंगे वह नए-नए चुटकुले उछालेंगे
जो उनकी टीम में नहीं है उनको हूट करा सकते हैं
अपनी टीम के सब कवियों को वह ताली दिलवा सकते हैं
मंच के पीछे गजब व्यवस्था काजू पापड़ और सुरा है
वाह वाह की झड़ी लगेगी चाहे गायक ही बेसुरा है
कवियों के हाथ से ले लिफाफा अपना कमीशन वह ले लेंगे
तुमको जल्द बुलाएंगे हम ऐसा आश्वासन दे देंगे
बिना राशि के भरी रसीदे उन पर सबसे दस्तखत करवाएंगे
कवियों को तब पता चलेगा जब इनकम टैक्स के बिल आएंगे
@
डॉक्टर इंजीनियर
मनोज श्रीवास्तव
यह भी गायब वह भी गायब