Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 Jan 2024 · 1 min read

लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो

लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो
लग जा गले से …

उल्फ़त में हमने आपकी सब कुछ भुला दिया
जब देखे आँसू आपके ख़ुद को रुला दिया
ऐसी मोहब्बतों के फिर दिन-रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो

चलते रहें न हम रुके हाथों में हाथ हो
कुछ भी न हो भले मगर इक तेरा साथ हो
नज़दीकियों की बाद में सौग़ात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाक़ात हो न हो

-राजा मेहदी अली ख़ान साहब और जॉनी अहमद ‘क़ैस’

Loading...