Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Feb 2022 · 1 min read

बहाने

✒️?जीवन की पाठशाला ??️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की समय के विपरीत होने पर पराये ही नहीं अपने भी जो पहले बातें करने का बहाना खोजते थे ,अब बात ना करनी पड़े ये बहाने तलाशते हैं …,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की धोखा देने वाले को कभी मौका नहीं देना चाहिए और जो मौका दे उसे कभी धोखा नहीं देना चाहिए …,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की समय के अच्छा होने पर लोग आपके गले मिलते हैं -हाथ पकड़ना चाहते हैं और समय के गलत होने पर अब लोग केवल हमारी गलतियां पकड़ना चाहते हैं …,

आखिर में एक ही बात समझ में आई की छोड़ने वाले कमियां ही कमियां खोजते हैं और निभाने वाले केवल खूबियां देखते हैं …!

बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?

Loading...