Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
15 Oct 2024 · 3 min read

*रामपुर की अनूठी रामलीला*

रामपुर की अनूठी रामलीला
■■■■■■■■■■■■■■■
14 अक्टूबर 2021 बृहस्पतिवार । रामलीला का भव्य सभागार.. ढकी हुई छत.. प्रथम पंक्ति में शानदार सोफे ..ऐसे कि बड़ी-बड़ी कोठियों में भी इससे अच्छे न हों। कई पंक्तियाँ सोफों से सुसज्जित.. बैठने के लिए दूर तक सुंदर कुर्सियाँ.. शानदार पक्का मंच जो भव्य रुप से साल के बारहों महीने तैयार रहता है.. मंच और सोफों के मध्य चौड़ा गलियारा जिस पर साफ-सुथरे चमकते हुए गुदगुदे कालीन बिछे हुए हैं.. सफाई ऐसी कि एक तिनका भी किसी को दिखाई न दे !
जी हाँ ! यह रामपुर की रामलीला की साज-सज्जा है ,जिसका कोई मुकाबला दूर-दूर तक शायद ही कहीं दिखाई दे । अनुशासन की दृष्टि से कमेटी स्वयं सभागार में मौजूद रहती है । कुछ लोग बाहर की व्यवस्था देखते हैं । कहीं कोई भगदड़ ,शोर-शराबा आदि नहीं दिखाई देता । शांत वातावरण में रामलीला के पात्रों के संवाद और भी उभरकर सुनाई पड़ते हैं ।
राम और लक्ष्मण हमेशा की तरह किशोरावस्था के लिए गए हैं । दोनों अत्यंत फुर्तीले तथा आत्मविश्वास से भरे हुए जान पड़ते हैं । राम और लक्ष्मण की ही नहीं अपितु मेघनाथ और रावण की संवाद अदायगी भी प्रभावशाली है । दृश्य परिवर्तन के साथ पर्दा गिरता है और पृष्ठभूमि में एक नया दृश्य दिखाई दे जाता है । इन सब के पीछे कितनी भारी मेहनत और परिकल्पना छिपी है ,इसका अनुमान हर किसी को लगाना कठिन है । कार्य सुगढ़ता के साथ तभी संपन्न होते हैं जब मनोयोग से उन्हें किया जाए ।
रामपुर की रामलीला अनेक दशकों से ऐसी ही सुंदर व्यवस्था के साथ चल रही है। आजादी से पहले रियासत काल में एक – दो वर्ष नुमाइश के मैदान में रामलीला चली और उसके बाद नवाब रजा अली खान द्वारा प्रदत्त रामलीला का मैदान रामलीला का केंद्र बन गया ।

बचपन में जब हम रामलीला देखने जाते थे ,तब भी व्यवस्था की दृष्टि से सुंदर योजना दिखाई पड़ती थी । मंच पक्का था ,यद्यपि आज के समान भव्य नहीं था । तो भी उस जमाने में ऐसा पक्का सुंदर मंच कहीं-कहीं होता होगा । मंच के आगे चौड़ा गलियारा पक्की ईटों का बिछा हुआ रहता था । उसके बाद टीन की कुर्सियाँ बिछी रहती थीं, जिस पर नंबर अंकित रहते थे । उन नंबरों के आधार पर पास-धारक आते थे और अपनी निर्धारित नंबर की कुर्सियों पर बैठकर रामलीला देखते थे । छत खुली हुई रहती थी, जिसके कारण ओस गिरनी शुरू हो जाती थी । रामलीला के दौरान जर्सियाँ निकल आती थीं। पहले भुनी हुई खीलों का ठेला रामलीला का मुख्य आकर्षण होता था। अब उसका स्थान मशीन से बनने वाली पॉपकॉर्न ने ले लिया है । रामलीला में हमेशा से समोसे ,दालमोठ और गरमा – गरम पकौड़ी दर्शकों के अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र रहा है । अभी भी यह सब हाल के बाहर चल रहा है।
रामलीला के आयोजकों ने बड़ी मेहनत करके इसे एक सुंदर सभागार में परिवर्तित किया है ,जिससे न केवल रामलीला का आयोजन भव्यता के साथ संपन्न होता है अपितु इसका नामकरण उत्सव पैलेस कर दिया है । जिससे वर्ष-भर यह राम-कथा, भागवत-कथा के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक -सांस्कृतिक आयोजनों मे भी काम आता है । शादी-ब्याह में भी इसकी भारी उपयोगिता जनता को देखने को मिलती है । रामलीला का बड़ा मैदान इस प्रकार से उपयोग में आ रहा है कि अब इसमें एक शानदार रामलीला पब्लिक इंटर कॉलेज भी चल रहा है और इसके बाद भी इतना बड़ा मैदान खाली है कि उस में भारी भीड़ एकत्र हो सकती है । ऐसी रामलीला, ऐसी सुव्यवस्था और ऐसी भव्यता भला रामपुर के अतिरिक्त और कहां मिलेगी ? गर्व है हमें अपनी रामपुर की रामलीला पर ।
प्रतिदिन समाज के प्रमुख व्यक्तियों को मुख्य अतिथि बनाने की एक परिपाटी रामलीला कमेटी ने अनेक दशकों से आरंभ की हुई है । दशहरे की पूर्व संध्या पर आयोजित रामलीला में मेघनाद वध के मंचन के समय कमेटी ने भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी नेता श्री आकाश सक्सेना तथा समाजसेवी एवं उद्योगपति श्री उमेश सिंघल को मुख्य अतिथि के रूप में शोभायमान किया हुआ था । मुख्य अतिथि-द्वय द्वारा मंच पर पधार कर दैनिक लॉटरी कूपन भी निकाले गए । आज की रामलीला में प्रारंभ में मेघनाथ की शक्ति से लक्ष्मण मूर्छित अवश्य हुए किंतु अंततः मेघनाथ का वध लक्ष्मण के द्वारा कर दिया गया । जनता हर्ष से भर उठी ।
■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
लेखक : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर ( उत्तर प्रदेश )
मोबाइल 99976 15451

141 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Ravi Prakash
View all

You may also like these posts

दोहा त्रयी. . .
दोहा त्रयी. . .
sushil sarna
बिन पानी सब सून
बिन पानी सब सून
RAMESH SHARMA
कुछ कर चले ढलने से पहले
कुछ कर चले ढलने से पहले
दीपक बवेजा सरल
गीत- मिले हैं चार दिन जीवन के...
गीत- मिले हैं चार दिन जीवन के...
आर.एस. 'प्रीतम'
सर्दी पर दोहे
सर्दी पर दोहे
Dr Archana Gupta
बिगड़ी छोटी-छोटी सी बात है...
बिगड़ी छोटी-छोटी सी बात है...
Ajit Kumar "Karn"
साथ हो सब तो रिश्तों का
साथ हो सब तो रिश्तों का
शिव प्रताप लोधी
पल में सब  कुछ खो गया
पल में सब कुछ खो गया
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
जमाने के रंगों में मैं अब यूॅ॑ ढ़लने लगा हूॅ॑
जमाने के रंगों में मैं अब यूॅ॑ ढ़लने लगा हूॅ॑
VINOD CHAUHAN
कारण
कारण
Ruchika Rai
ग़ज़ल
ग़ज़ल
डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी Dr SAGHEER AHMAD
*बस याद ही रह जाएगी*
*बस याद ही रह जाएगी*
Sunil Gupta
“बसता प्रभु हृदय में , उसे बाहर क्यों ढूँढता है”
“बसता प्रभु हृदय में , उसे बाहर क्यों ढूँढता है”
Neeraj kumar Soni
सूरज!
सूरज!
Ghanshyam Poddar
बेटी का हक़
बेटी का हक़
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
" खूबसूरती "
Dr. Kishan tandon kranti
चमकते सूर्य को ढलने न दो तुम
चमकते सूर्य को ढलने न दो तुम
कृष्णकांत गुर्जर
हम तो बस कहते रहे, अपने दिल की बात।
हम तो बस कहते रहे, अपने दिल की बात।
Suryakant Dwivedi
We should not run away from complications, we should not run
We should not run away from complications, we should not run
पूर्वार्थ
■हरियाणा■
■हरियाणा■
*प्रणय प्रभात*
स्वाभिमान
स्वाभिमान
Shutisha Rajput
हौसला कभी टूटने नहीं देना , फ़तह  हौसलों से होती है , तलवारो
हौसला कभी टूटने नहीं देना , फ़तह हौसलों से होती है , तलवारो
Neelofar Khan
दोहे - डी के निवातिया
दोहे - डी के निवातिया
डी. के. निवातिया
सद्गुरु
सद्गुरु
अवध किशोर 'अवधू'
मरूधर रा मिनखं
मरूधर रा मिनखं
जितेन्द्र गहलोत धुम्बड़िया
इतने  बीमार  हम  नहीं  होते ,
इतने बीमार हम नहीं होते ,
Dr fauzia Naseem shad
अश'आर हैं तेरे।
अश'आर हैं तेरे।
Neelam Sharma
Dad's Tales of Yore
Dad's Tales of Yore
Natasha Stephen
उज्जवल रवि यूँ पुकारता
उज्जवल रवि यूँ पुकारता
Kavita Chouhan
कहानी -आपदा
कहानी -आपदा
Yogmaya Sharma
Loading...