बिन पानी सब सून
किया अकारण जल अगर, इस पीढ़ी ने व्यर्थ l
कल होगा सूखा यहाँ,……. होगा बड़ा अनर्थ ।।
पता नही किस रोज ये,समझेगा इंसान ।
बिन पानी के जिंदगी,..होती है बेजान ।।
सोलह आने सत्य है..,…बिन पानी सब सून ।
जल के बिन होवे न कल,इक दूजे का खून ।।
जल की कीमत जानिए, कहूँ न झूठे बोल ।
भावी पीढी के लिये , …बूँद बूँद अनमोल ।।
इस पर करना चाहिए,हमको शीध्र विचार ।
जल की खातिर हो नही,विश्व युद्ध इस बार ।।
भावी पीढ़ी मांग ले, कल को अगर जवाब ।
पानी की हर बूँद का,..रखिए मित्र हिसाब ।।
रमेश शर्मा