Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Aug 2024 · 1 min read

दरख़्त

कभी हुआ करता था
यहाँ पर एक दरख़्त
तब आबाद थी सरजमीं
चिड़ियों के घोंसले
पक्षियों का कलरव
बच्चों के झूले,
कि देखने वाले का मन छू ले।

वक्त ने करवट बदला
फिर एक दिन
आंधियों के भयंकर थपेड़ों ने
ले ली उसकी जान,
मगर स्मृति के आँगन में
जिन्दा है अब भी
कि लोग कर लेते हैं अक्सर
उसकी महिमा के बखान।

उसी से जाना था हमने
स्थिरता में भी
गतिशीलता का अस्य,
एकाकी होकर भी
आबाद रहने का रहस्य।

डॉ. किशन टण्डन क्रान्ति
साहित्य वाचस्पति

Loading...