Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Jun 2024 · 6 min read

दृष्टा

दृष्टा

टीना ने कहा , “ यह है मेरा भाई, टिमोथी ।”
“ ओह , तुम्हारा जुड़वां भाई ?” मैंने हाथ आगे बडाते हुए कहा ।
“ हाँ । और शुक्र है हमारा साथ माँ के गर्भ तक था ।” टिमोथी ने हाथ मिलाते हुए कहा ।
“ हाँ, मैं भी उसके लिए शुक्रगुज़ार हूँ , पर अब नाइजीरिया आए हो तो कुछ दिन शांति से रहो ।” टीना का वाक्य पूरा होते न होते वह मुड़ गया , और लोगों से इस तरह मिलने लगा जैसे सबको जानता हो ।
“ तुम बिल्कुल भाई बहन नहीं लगते ।” मैंने टिमोथी को देखते हुए कहा ॥
“ तुम्हारी नज़र तो उससे हट ही नहीं रही । “ टीना ने हंसते हुए कहा ।
“ हाँ , कितना हैंडसम है , और क्या बोडी लैंग्वेज है , ऐसा लगता है जैसे यहाँ सबकुछ उसीका है , सिर्फ़ कपड़ों में शिकन है , कंधे कितने रिलैक्सड हैं ।”
“ घर से चलते हुए मैंने उसे कहा था कि पार्टी में जा रहे हैं कम से कम कमीज तो स्त्री कर ले , पर उसे तो इस गर्मी में क़मीज़ पहनना ही ज़रूरी नहीं लग रहा था , देखो पैंट की जगह कैसा ढीला ढाला पजामा पहन कर आया है ॥”

मेरी नज़र यकायक टीना पर चली गई, मैचिंग जूते , महँगा पर्स, शिनैल की ख़ुशबू , कानों में तीन कैरट का हीरा ।

देखकर मुझे हंसी आ गई ।
“ क्या हुआ ?” उसने वाईन का घूँट लेते हुए कहा ।
“ कुछ नहीं , बस यही सोच रही थी कि मनुष्य को जितना बाहर से सजाया संवारा जा सकता है , हम सब वह है, हमारे बाल, नाखून , भवें , होंठ , गाल , सब पर ही तो मनुष्य के सभ्य होने की छाप है ।”

वह थोड़ी देर चुप रही , फिर उसने कहा , “ तुम्हें टिमोथी पसंद आयेगा ।”

उस पार्टी के कुछ दिन बाद मैं हिल्टन होटल में थी , दूर से मैंने टिमोथी को देखा , तो उसे हैलो करने के इरादे से उसके पास चली गई ।

“ पहचाना?”
“ कुछ कुछ ।”
“ मैं टीना की सहेली हूँ । “
“ अच्छा ॥ यहाँ कैसे ?”
नाइजीरिया में इमयूनाइजेशन की समस्याओं को लेकर एक कान्फ्रेंस चल रही है , उसी के लिए आई हूँ ।”
“ राष्ट्र संघ की ?”
“ हाँ “

मैंने देखा उसकी आँखों में थोड़ा क्रोध उभर आया है ।
“ क्या हुआ?”
“ हर चीज़ सजाकर रख दी है , अपने बदन से लेकर आदमी की तकलीफ़ तक ।”

मैं उसकी बात से सहमत थी , पर यह स्वीकारना मैंने कभी ज़रूरी नहीं समझा था , और आज उसका यह यूँ ही कह देना मुझे थोड़ा उत्तेजित कर गया ।

उसके बाद मैं उसे जब भी मिलती वह मुझे यू एन कहता , जैसे कह रहा हो , तुम्हारा नाटक मुझे पता है , तुम लोग यदि चाहो तो यह दुनिया रहने लायक़ हो सकती है ।

एक दिन मैंने उसे कहा , “ माना हम सब एक सिस्टम का हिस्सा है , और तुम्हारे हिसाब से चोर हैं , क्योंकि अपनी ज़रूरत से ज़्यादा ले रहे हैं , पर तुम तो कुछ भी नहीं कर रहे , पता नहीं कौन सी यूनिवर्सिटी की ग्रांट लेकर यहाँ आकर नोक सभ्यता की खुदाई कर रहे हो ।”

वह हंस दिया , “ यह बिल्कुल ठीक कहा तुमने, मैं कुछ नहीं कर रहा हूँ । जहां इतनी गरीबी और लूटमार है , वहाँ यह समझने की कोशिश कर रहा हूँ कि मनुष्य यहाँ तक पहुँचा तो पहुँचा कैसे ? तकनीक के साथ उसकी धोखा देने की ताक़त ही तो बड़ी है , भीतर की बेईमानी तो वहीं की वहीं है ।”

मैं चुप हो गई । कुछ देर बाद उसने कहा , “ तुम टीना जैसी नहीं हो , यह अच्छी बात है ।”

टीना के जन्मदिन की पार्टी थी और वह अपने फटे पुराने कपड़ों में सबको हिक़ारत से देख रहा था । केक कटने के समय वह कहीं नज़र नहीं आया , टीना के पति ने अंग्रेज़ी में टोस्ट दिया , फिर देर रात तक हिंदी फ़िल्मी गानों पर डांस होता रहा , बीच में खुली हवा में साँस लेने के लिए मैं थोड़ी देर बाहर आई तो देखा , वह कार की छत पर लेटा आकाश ताक रहा है ॥

मैंने पास आकर कहा ,” यहाँ क्या कर रहे हो ?” उसने मुझे गहराई से देखा और एक गहरे चुंबन के लिए अपनी ओर खींच लिया ,
“ यह क्या था ?” मैंने छोड़े जाने के बाद संभलते हुए कहा ।
“ अच्छा लगा न ?” उसने सहजता से कहा ।
“ मैंने तुम्हें इसके लिए इजाज़त नहीं दी थी ।”
वह ज़ोर से हंस दिया , “ झूठ, तुम कब से मुझसे यह माँग रही थी ॥”

बात सच थी , उसके पास आते ही उसकी आदिम ख़ुशबू से जैसे मैं तंद्रा में खोने लगती थी , फिर भी बिना किसी भूमिका के यूँ हो जाना अजीब था ।

मैं चुपचाप भीतर चली आई, उसके बाद मैं उस पागल भीड़ का हिस्सा नहीं बन सकती थी , अचानक मैं सच देख रही थी , यहाँ दोस्त नहीं थे , यात्री थे , सौंदर्य नहीं था , चमक धमक थी , भोजन नहीं था , दिखावा था , हर कोई अपने आप से भाग रहा था , पर वह भाग कर कहां जा रहा था , वह नहीं जानता था , जैसे पूरी सभ्यता अपने अहंकार की ताक़त से किसी अंधकार में खिंची जा रही हो।

मैं बाहर आ गई, हील के जूते उतारते ही आराम आ गया । कार की छत पर चढ़ने के लिए मैंने उसका हाथ माँगा तो वह नीचे उतर आया । मेरा हाथ पकड़कर पार्किंग के पीछे ले आया , और हम वहीं ज़मीन पर लेट गए ।
“ मुझे आवरण नहीं चाहिए ।” उसने मेरी ओर मुड़ते हुए कहा ।
“ मुझे तुम चाहिये ।” मैंने हंसते हुए कहा ।
“ मैं कोई मिलने की चीज़ नहीं हूँ , मैं बस इस पल में हूँ, और खुद को जी लेना चाहता हूँ ।”
“ तो ठीक है ज़्यादा उलझो मत , बस जी लो , हर झूठ को हटा दो ।

वह पूरी रात बोलता रहा , वह कह रहा था , “ हमने भगवान की दुनिया को ठुकरा कर मनुष्य की दुनिया को अपना लिया है , कुछ लोगों के विचारों को अपना जीवन दर्शन बना लिया है , हम सब बाध्य हैं , उन्हीं को मानने के लिए, मनुष्य स्वतंत्र कहाँ है , वह लगातार स्वयं को दबा रहा है ताकि समाज का हिस्सा बना रह सके , मनुष्य डरा हुआ है , हर घर में तनाव है , हर दिल अकेला है । हमारे ऊपर के जितने भी झूठ हैं , हमारे भीतर के सच हैं । “

“ तो उपाय क्या है ?”
वह हंस दिया , “जानती हो भविष्य क्या है ?”
“ नहीं ?”
“ तकनीक के बल पर कुछ लोग इतने ताकतवर हो जाँयेंगे कि उन्हें हमारी तुम्हारी ज़रूरत नहीं रहेगी, और हम ज़मीन पर समाप्त हो जायेंगे , फिर वह आपस में ताक़त की आज़माइश करेंगे , उसका परिणाम क्या होगा मैं नहीं जानता , हो सकता है उसका परिणाम पृथ्वी पर हर तरह के जीवन का नाश हो , शायद कोई बैक्टीरिया रह जाय ।”
“ यह तो बड़ी भयानक बात है ।”
“ नहीं , इसमें भयानक क्या है , जिस दिन पहली बार मनुष्य ने पत्थर का औज़ार बनाया था , यह यात्रा तभी से आरम्भ हो गई थी ।”
“ तो क्या अब हम अपना रास्ता नहीं बदल सकते ?”
“ नहीं ।”
“ क्यों ?”
“ आसपास नज़र उठाकर देखो क़िस में है वह इच्छाशक्ति ? “

चाँद तारे सब जा चुके थे , सूर्य की लालिमा जादू जगा रही थी । उसने कहा ,
“ कल मैं चला जाऊँगा, एक जगह या एक रिश्ते में मैं ज़्यादा दिन बंधना नहीं चाहता, यह मुझे कमजोर बना देता है , मेरे अंदर कुंठाएँ जन्मने लगती हैं , हर रिश्ता स्वतंत्र रहे , हर कोई अपना हो , हर जगह अपनी हो , मैं ऐसा ही जीना चाहता हू । “

“ ठीक है , तुम जाओ , कल की रात अद्भुत थी , स्वतंत्र ।”

वह चला गया , उसके पास एक झोला भी था या नहीं , याद नहीं ।

….. शशि महाजन

131 Views

You may also like these posts

Subject-I don't believe in God.
Subject-I don't believe in God.
Priya princess panwar
चांद तो चांद ही
चांद तो चांद ही
shabina. Naaz
जय श्री राम !
जय श्री राम !
Mahesh Jain 'Jyoti'
विजातीय बिआह।
विजातीय बिआह।
Acharya Rama Nand Mandal
*अपनेपन से भर सको, जीवन के कुछ रंग (कुंडलिया)*
*अपनेपन से भर सको, जीवन के कुछ रंग (कुंडलिया)*
Ravi Prakash
मज़दूर
मज़दूर
आशा शैली
कुछ सवालात
कुछ सवालात
Shyam Sundar Subramanian
डमरू घनाक्षरी
डमरू घनाक्षरी
Rambali Mishra
ऐ तक़दीर तू बता ज़रा…..!
ऐ तक़दीर तू बता ज़रा…..!
Pradeep Shoree
ग़ज़ल __ कुछ लोग झूठ बोल के , मशहूर हो गए।
ग़ज़ल __ कुछ लोग झूठ बोल के , मशहूर हो गए।
Neelofar Khan
"The person you loved the most also teaches you to never lov
पूर्वार्थ
आओ दीप जलायें
आओ दीप जलायें
डॉ. शिव लहरी
कार्य महान
कार्य महान
surenderpal vaidya
The Sweet 16s
The Sweet 16s
Natasha Stephen
धार्मिक सौहार्द एवम मानव सेवा के अद्भुत मिसाल सौहार्द शिरोमणि संत श्री सौरभ
धार्मिक सौहार्द एवम मानव सेवा के अद्भुत मिसाल सौहार्द शिरोमणि संत श्री सौरभ
World News
गुफ्तगू तुझसे करनी बहुत ज़रूरी है ।
गुफ्तगू तुझसे करनी बहुत ज़रूरी है ।
Phool gufran
"अफवाहें "
Dr. Kishan tandon kranti
साथी
साथी
अंकित आजाद गुप्ता
समय किसी भी तख़्त का,हुआ नहीं मुहताज
समय किसी भी तख़्त का,हुआ नहीं मुहताज
RAMESH SHARMA
महाकाल भोले भंडारी|
महाकाल भोले भंडारी|
Vedha Singh
विज्ञान और मानव
विज्ञान और मानव
राकेश पाठक कठारा
अष्टांग योग
अष्टांग योग
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
केशों से मुक्ता गिरे,
केशों से मुक्ता गिरे,
sushil sarna
विगत दिवस जो रंग थे जीवन के अब दाग हो गए
विगत दिवस जो रंग थे जीवन के अब दाग हो गए
पं अंजू पांडेय अश्रु
Dr Arun Kumar shastri एक अबोध बालक
Dr Arun Kumar shastri एक अबोध बालक
DR ARUN KUMAR SHASTRI
जीवन नैया
जीवन नैया
शशि कांत श्रीवास्तव
Nonveg-Love
Nonveg-Love
Ravi Betulwala
कुछ काम करो , कुछ काम करो
कुछ काम करो , कुछ काम करो
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
ये कैसी आज़ादी ?
ये कैसी आज़ादी ?
Mrs PUSHPA SHARMA {पुष्पा शर्मा अपराजिता}
अच्छा रहता
अच्छा रहता
Pratibha Pandey
Loading...