Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 May 2024 · 1 min read

समय

समय
न रोके रुकता है , न थमे थमता है ,
समय रेत की तरह मुट्ठी से फिसलता है !
समय बस चलता …
बड़ा – छोटा , अमीर-गरीब नहीं देखता,
यह सबको अपनी अहमियत बताता है l
जो समझे इसे वह सफल ,
और जो न समझे इसकी कद्र ,
उसे खाक में मिलाता है !
समय … बस चलता जाता है …….बस चलता जाता है …

Loading...