Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
30 May 2024 · 1 min read

"" *मैंने सोचा इश्क करूँ* ""

“” मैंने सोचा इश्क करूँ “”
*********************

( 1 ) मैंने
सोचा इश्क करूँ,
करूँ स्वयं से बेइंतहा प्यार !
और चलूँ बाँटता सभी में प्रेम मोहब्बत..,
बहाता रहूँ सदैव आनंद रस की बयार !!

( 2 ) मैंने
विचारा ना कभी,
कि, कौन है अपना यहाँ पराया !
बस, चला लूटाते निश्चल प्रेम प्यार…..,
और करता रहा इश्क सदा मुस्कुराया !!

( 3 ) मैंने
रखी ना अपेक्षाएं,
और करी ना अनदेखी कभी उपेक्षाएं !
बस, चला निभाते अपना कर्तव्य कर्म…..,
और रखी ना मन में किसी के प्रति एषणाएं !!

( 4 ) मैंने
करना सीखा इश्क,
सदैव मन की गहराइयों से निःस्वार्थ !
और चला सभी से करता यहाँ सच्चा प्यार..,
बना ईश्वर को साक्षी, रहा करता परमार्थ !!

( 5 ) मैंने
देखा इश्क में,
यहाँ पे दो दिलों को धड़कते हुए !
और बह गयी जज्बातों की आंधी यहाँ पे..,
रहा अंतस में सदा प्रेम गौहर ढूंढते हुए !!

( 6 ) मैंने
इश्क से इश्क,
करना सीखा और स्वयं से चला करता इश्क !
रहा इश्क में करता सदा प्रभु उपासना….,
और रमा रहा सच्चे दिलसे प्रभु से करता इश्क!!

¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥¥

सुनीलानंद
गुरुवार,
30 मई, 2024
जयपुर,
राजस्थान |

Loading...