Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
21 May 2024 · 3 min read

वन गमन

वन गमन

इससे पहले कि राम कैकेयी के कक्ष से बाहर निकलते , समाचार हर ओर फैल गया, दशरथ पिता और राजा, दोनों रूपों में प्रजा के समक्ष दोषी घोषित कर दिए गए थे ।

राम के निकलते ही सेवक ने सूचना दी,
“ सभी आपकी मुख्य कक्ष में प्रतीक्षा कर रहे हैं ।”
राम बिना कोई प्रश्न किये मुख्य कक्ष की ओर मुड़ गए ।
द्वार पर पहुँचते ही लक्ष्मण उनसे लिपट गए,
“ आप चिंता न करें भईया, पूरा जन समूह और माताओं का आशीर्वाद आपके साथ है ।”
राम शांत मन से कौशल्या के सामने खड़े हो गए,
“ मेरी माता की क्या आज्ञा है ?” राम ने कहा ।
“ आज्ञा नहीं है, विश्वास है, तुम ऐसा कुछ नहीं करोगे, जिससे निर्दोष मारे जायें ।” कौशल्या ने द्रवित होते हुए कहा ।
“ और छोटी माँ आप क्या चाहती हैं? “ राम ने सुमित्रा के समक्ष खड़े होकर कहा ।
“ राम , मैं न्याय चाहती हूँ ।” सुमित्रा ने दृढ़ता से कहा ।
“ और न्याय क्या है ?” राम ने कहीं दूर देखते हुए कहा ।
“ अपने अधिकार की रक्षा करना न्याय है। “ सुमित्रा के स्वर में नियंत्रित क्रोध था ।
“ और अधिकार क्या है ?” राम ने सुमित्रा की ओर अपनी गहरी ऑंखें से देखते हुए कहा ।
“ अपनी जिजीविषा के लिए संघर्ष करना प्राकृतिक अधिकार है।” सुमित्रा के स्वर में चुनौती थी ।
“ तो मेरे वन गमन से उसका हनन कैसे होगा, जिजीविषा तो वन में भी पर्याप्त है।” राम ने सरलता पूर्वक पूछा ।
“ परन्तु राजा बनना तुम्हारा अधिकार है ।” सुमित्रा ने ज़ोर देते हुए कहा।
“ और यदि इसे मैं अपना कर्तव्य मान लूँ तो ?” राम ने स्नेह पूर्वक सुमित्रा के समक्ष हाथ जोड़ते हुए कहा ।

“ सीता, तुम क्या कहती हो?”
राम ने सीता के समक्ष आकर कहा ।
“ पिता और राजा दोनों के आदेश का उल्लंघन मात्र तभी हो, जब जन साधारण का अहित होने का भय हो, अपने व्यक्तिगत हितों को न्याय मानकर, राज्य में अराजकता फैलाना, मानवता के लिए हानिकारक है। “ सीता ने राम की आँखों में देखते हुए कहा ।

“ और तुम लक्ष्मण क्या कहना चाहते हो? “ राम ने लक्ष्मण के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा ।
“ वचन का निरादर सभ्यता का निरादर है, पिता की वचन पूर्ति पुत्र को करनी ही चाहिए, वह यदि पिता की संपत्ति तथा यश का उत्तराधिकारी है तो, वचन का भी है । ।” लक्ष्मण ने विनम्रतापूर्वक कहा।

राम मुस्करा दिये और मुख्य द्वार की ओर मुड़े, सीता, लक्ष्मण और मातायें भी उनके साथ चलीं । द्वार के बाहर पूरा नगर उमड़ा खड़ा था, सब ज़ोर ज़ोर से कह रहे थे,
“राम हमारा राजा है।”

द्वार पर बने एक छोटे मंच पर राम खड़े हो गए, राम ने हाथ जोड़ते हुए कहा,
“ राम अपनी प्रजा को यह विश्वास दिलाना चाहता है कि पूरा राजपरिवार यह मानता है कि, इन स्थितियों में वन गमन एक उचित निर्णय है, मेरा राजद्रोह आप सबको युद्ध, अर्थात् विनाश की ओर ले जायेगा, मेरा कर्तव्य आपकी युद्धों से रक्षा करना है, न कि उस ओर झोंकना। जिस राजा ने जीवन भर आपकी सेवा की है, इस आवश्यकता की घड़ी में आप उन्हें मित्र की तरह वचन पूर्ति में सहायता दें, और भरत के आने पर उसे वहीं स्नेह दें , जिस पर उसका अधिकार है।”

जनसामान्य शांत हो गया तो राम ने फिर कहा,
“ जाने से पहले मैं चाहता था, मेरा परिवार और प्रजा मेरे निर्णय से सहमत हों , ताकि आने वाले कठिन समय में हम सबका आत्मबल बना रहे , और हम सब याद रखें कि व्यक्ति कोई भी हो, समाज के हित के समक्ष उसके हित तुच्छ होते हैं । “

जनता राम के वचन सुनकर भाव विभोर हो उठी, आर्य सुमंत ने आगे बढ़कर कहा, “ राम, इस नई यात्रा के लिए शुभकामनाएँ, आज तुमने बहुत कुछ व्याख्यायित किया है, जाते जाते तुम राजा भी हो उठे हो, क्योंकि राजा प्रजा का दार्शनिक भी होता है, उनके विचारों को दिशा देना और उसमें उनका विश्वास बनाए रखना, उसका मुख्य काम होता है, जो तुमने आज कर दिखाया है ।”

दुख की इस बेला में भी सबके मन परम संतोष से भर उठे ।

——-शशि महाजन

130 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

संचित अभिलाष
संचित अभिलाष
Dr. Ravindra Kumar Sonwane "Rajkan"
श्री राम का भ्रातृत्व प्रेम
श्री राम का भ्रातृत्व प्रेम
Pankaj Bindas
I Know a Man
I Know a Man
Shashi Mahajan
सत्य की खोज
सत्य की खोज
Ruchi Dubey
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते,
Slok maurya "umang"
मंजिल मिले ना मिले लेकिन कोशिश बेमिसाल होनी चाहिए,
मंजिल मिले ना मिले लेकिन कोशिश बेमिसाल होनी चाहिए,
Rati Raj
3177.*पूर्णिका*
3177.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
स्मृतियाँ
स्मृतियाँ
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
टूटे तारे
टूटे तारे
इशरत हिदायत ख़ान
सांकल
सांकल
Dr.Priya Soni Khare
सताया ना कर ये जिंदगी
सताया ना कर ये जिंदगी
Rituraj shivem verma
बन्ना तैं झूलण द्यो झूला, मनैं सावण मं
बन्ना तैं झूलण द्यो झूला, मनैं सावण मं
gurudeenverma198
काश देख लेता तुम्हें और दो पल के लिए कल अपने सपने में
काश देख लेता तुम्हें और दो पल के लिए कल अपने सपने में
पूर्वार्थ देव
"राबता" ग़ज़ल
Dr. Asha Kumar Rastogi M.D.(Medicine),DTCD
आखिर क्यूं?
आखिर क्यूं?
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
"शौर्य"
Lohit Tamta
#आभार-
#आभार-
*प्रणय प्रभात*
साथ रहोगे
साथ रहोगे
Rambali Mishra
इतने अच्छे मौसम में भी है कोई नाराज़,
इतने अच्छे मौसम में भी है कोई नाराज़,
Ajit Kumar "Karn"
आभास (वर्ण पिरामिड )
आभास (वर्ण पिरामिड )
sushil sarna
कौन ऊब जाता है, बातों से
कौन ऊब जाता है, बातों से
Keshav kishor Kumar
हमेशा आगे
हमेशा आगे
surenderpal vaidya
"झूठी है मुस्कान"
Pushpraj Anant
मिला जो इक दफा वो हर दफा मिलता नहीं यारों,
मिला जो इक दफा वो हर दफा मिलता नहीं यारों,
डी. के. निवातिया
नवीन और अनुभवी, एकजुट होकर,MPPSC की राह, मिलकर पार करते हैं।
नवीन और अनुभवी, एकजुट होकर,MPPSC की राह, मिलकर पार करते हैं।
पूर्वार्थ
अकेलापन
अकेलापन
Ragini Kumari
माँ भारती की पुकार
माँ भारती की पुकार
लक्ष्मी सिंह
दुःख है, पीड़ा है लेकिन उससे भी अधिक हम कल्पना में खोए हुए ह
दुःख है, पीड़ा है लेकिन उससे भी अधिक हम कल्पना में खोए हुए ह
Ravikesh Jha
*अध्याय 8*
*अध्याय 8*
Ravi Prakash
खुद से जंग जीतना है ।
खुद से जंग जीतना है ।
अश्विनी (विप्र)
Loading...