गीत- रचा तुमको दिया संसार...
रचा तुमको दिया संसार माँ को याद रख लेना।
दुवा आशीष माँ का ले हृदय आबाद रख लेना।।
रखो सिर गोद में माँ की तुम्हारी हार छूँमंतर।
उजाला ज़िन्दगी में हो रहे अँधकार छूमंतर।
नज़र में सादगी माँ की लबों पर दाद रख लेना।
दुवा आशीष माँ का ले हृदय आबाद रख लेना।।
मिले ममता वहाँ अवतार लेने देव आते हैं।
धरा का दर्द हर माँ को सभी ख़ुशियाँ दिलाते हैं।
कभी ममता यशोदा माँ सरीखी शाद रख लेना।
दुवा आशीष माँ का ले हृदय आबाद रख लेना।।
नहीं दिन एक चुनना तुम सदा सरताज़ कह देना।
सभी माँओं को यारों तुम बड़ी आवाज़ कह देना।
हमेशा माँ रहें आगे स्वयं को बाद रख लेना।
दुवा आशीष माँ का ले हृदय आबाद रख लेना।।
आर.एस. ‘प्रीतम’