– 🇮🇳–हमारा ध्वज –🇮🇳

– 🇮🇳–हमारा ध्वज –🇮🇳
– —-=======—–
देश की आन और बान को
पूरी शान और पहचान को
सलाम तिरंगे के मान को
जो रखे ऊँचा स्वाभिमान को
नहीं तिरंगा सिर्फ तीन रंगों का मेल
शौर्य और बलिदान का केसर रंग
हरा उम्मीद और उर्जा का संग
शांति -शुचिता का श्वेत सबरंग
चल पडे थे सीना तान के
जब आजादी के मस्ताने
तिरंगे के गाते थे वे तराने
हाथ में ले ध्वज को उछाल के
तब ही रख दी नींव आज़ाद हिंदुस्तान की
यही निशानी आजादी के स्वाभिमान की।
अमृत वर्ष में शत शत नमन,
शत शत नमन देश के हर जन मन को
जयहिंद 🇮🇳
=============
महिमा शुक्ला
इंदौर