Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 May 2024 · 1 min read

यथार्थ

चींटी ऐसी सूक्ष्म जीव जो देती जीने की राह
निज पथ पर मनुष्य बढ़े कैसे
हमको देती है सिखला
पथ एक मनुष्य का कर्तव्य पूर्ण
अनुशासन में जीवन जो चला
प्राप्त करे उद्देश्य वही बता रही चींटी सदा
चींटी ऐसी सूक्ष्म जीव जो देती जीने की राह
एक पथिक उद्देश्य जानकर
कर्तव्य पथ पर कैसे चले?
चींटी के इस अवधारण को
कब तक मनुष्य हृदय में रखे?
जो है सदैव अहंकार रहित
जीवन की इन कठिनाई में
वही मनुष्य पता है मंजिल
खुशहाल, सरल जीवन सहित
पाए वही ईश्वर की कृपा हमको देती है बतला
चींटी ऐसी सूक्ष्म जीव जो देती जीने की राह
एकाग्र मन से लक्ष्य साधकर
जीवन पथ पर बढ़ते चलो
मंजिल कितनी भी दूर हो
ना पथ बदले ना निराश हो
यही हमारी कठिन साधना
साधक को समझा रही
चींटी ऐसी सूक्ष्म जीव जीवन का राह बता रही

Loading...