04/05/2024

भव्य सजा अयोध्या धाम श्रीराम का
प्यारा सजा है भवन पुरुषोत्तम राम का
सुंदर दिखाता है मंदिर मेरे भगवान का
मिलता है सच्चा आनंद लेने में नाम का
मंगल करता हरदम आशीर्वाद राम का
जपते जाना भक्तों नाम प्रभु श्री राम का
रात में चमचम चमके मंदिर श्री राम का
सबकी पीड़ा कम करता है नाम राम का
मंदिर बने ऐसा ही मेरे मुरलीधर श्याम का
फल मिला सबको तपस्या के परिणाम का
भव्य सजा अयोध्या धाम प्रभु श्रीराम का
सत्यवीर वैष्णव
बारां