Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
24 Apr 2024 · 3 min read

लंका दहन

देखते ही ये बात सम्पूर्ण द्रुत गति से फैल गई
सैनिकों ने एक बन्दर को पकड़ कर लाया है
उस बन्दर का एक झलक पाने के लिए असुर
बहुत संख्या में महल के पास चल कर आया है

जहाॅं दरबारियों में इस बात का कौतूहल है
तो उनके चेहरे पर भी अन्दर से भय छाया है
पता नहीं कहाॅं से किसका रूप धारण कर
यह बंदर लंका नगरी में अभी अभी आया है

दरबार में बंदर खड़ा है इस तरह अकड़ कर
जैसे उसे किसी बात का कहीं ना कोई डर हो
लगता तो है महाराज रावण के दरबार में नहीं
बल्कि अभी भी वह खड़ा अपने घर पर हो

महाराज के आदेश से इस बंदर की पूॅंछ में
कपड़ा लपेटकर आज आग लगायी जाएगी
लंका नगर की सड़कों पर दौड़ा दौड़ा कर
मनोरंजन के लिए इसकी पूॅंछ जलाई जाएगी

आग की लपटों से जल जब तड़प तड़प कर
बेचारा यह बंदर आज अपना प्राण गंवाएगा
भविष्य में यह गाथा सुनने के बाद कोई और
लंका की ओर कभी ऑंख उठा नहीं पाएगा

उन्हें क्या पता कि इस भयंकर खेल में आज
इस बंदर को भी बहुत आनन्द आने वाला है
बहुत जल्द वहाॅं पर उपस्थित सभी असुरों के
चेहरे से मुस्कान भी अब छीन जाने वाला है

बन्दर भरे दरबार में अभी भी चुपचाप है खड़ा
वहाॅं सब स्वयं को समझ रहा है बंदर से बड़ा
पूॅंछ में लपेटने को ढ़ेर सारा कपड़ा आया है
सभी के चेहरे पर वहाॅं मोहक मुस्कान छाया है

तेल भिंगोया कपडा़ पूॅंछ पर लपेटा जा रहा है
सबमें जल्दी मची है देखने को अनोखा खेल
बन्दर की पूॅंछ धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है
इधर लपेटने वाला कपड़ा भी सब सोखा तेल

बढ़ती हुई पूॅंछ में कपड़ा लपेटते लपेटते तो
अब सैनिक भी वहाॅं पूरी तरह थक चुका है
पर बन्दर अपनी पूॅंछ को तेजी से बढ़ा कर
और कपड़ा लपेटवाने को वहाॅं पर रुका है

अभी और लाया गया है तेल भिंगोया कपड़ा
फिर भी कार्य अभी भी दिख रहा है अधूरा
कपड़े से अगर पूरी तरह नहीं ढ़का गया तो
फिर इस बंदर का लक्ष्य तब कैसे होगा पूरा

अब तक थक कर चूर हो गए हैं सभी सैनिक
अन्त में लगा दी गई है बन्दर की पूॅंछ में आग
धीरे-धीरे तेल सना हुआ कपड़ा जलने लगा
आग धधकते बन्दर वहाॅं से गया खुले में भाग

आग की लपट संग बन्दर की कलाबाजी देख
सभी तो वहाॅं पर एकदम आश्चर्य में था पड़ा
पलक झपकते ही बंदर लंका के महल पर
आग की तीव्र उठती लपटों के संग था खड़ा

पूॅंछ में आग लगते ही क्रुद्ध बन्दर महल के
हर कोने में उछल उछल कर आग लगा रहा है
और देखते ही देखते पूरे सोने की लंका को
अपनी जलती हुई पूॅंछ से ही धधका रहा है

देखते ही देखते बढ़ गई है यहाॅं पर हलचल
सम्पूर्ण नगर में मच गया है हाहाकार चहुॅंओर
इस आग से कहीं उनका घर भी ना जल जाए
अपने घर बचाने सब दौड़े अपने घर की ओर

लंका के सोने का महल को आग में जलते हुए
जब अपनी खुली ऑंखों से स्वयं रावण ने देखा
अब तो उनका स्वर भी साथ नहीं दे रहा था
और साथ में चेहरे पर खींची थी चिन्ता ने रेखा

बन्दर अभी भी अपनी पूॅंछ में आग को लिए
बहती हवा के संग संग स्वयं भी बह रहा था
बन्दर की इस चाल पर तो सब जैसे तैसे उसे
मन भर कोसते हुए अपशब्द ही कह रहा था

दरबार में देर तक चुप रह न सकी मंदोदरी
अब ऐसे शांत होकर उसे नहीं है पड़े रहना
जिस स्वामी के एक दूत में ही इतना दम हो
उसके स्वामी के बारे में फिर क्या कहना

अब तो आपका मन हो गया होगा पूरा ठंडा
या अभी कुछ और प्रश्न बचा है मन में शेष
अगर कुछ इच्छा रह गई है तो शीघ्र ही वो
अपना दूत भेज दूर कर देंगे क्षण में क्लेश

स्वामी अभी भी समय है आपके हाथों में
एक बार आप पुनः इस पर विचार कीजिए
वह मानव नहीं हैं तीनों लोक के हैं स्वामी
उनकी स्त्री को छोड़ अपने पर उपकार कीजिए

Language: Hindi
97 Views
Books from Paras Nath Jha
View all

You may also like these posts

मैं रीत लिख रहा हूँ
मैं रीत लिख रहा हूँ
कुमार अविनाश 'केसर'
अन्तर्मन की विषम वेदना
अन्तर्मन की विषम वेदना
सुशील मिश्रा ' क्षितिज राज '
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
जो दिमाग़ तुमसे करवाना चाहता है वो तुम दिल से कर नहीं पाओगे,
जो दिमाग़ तुमसे करवाना चाहता है वो तुम दिल से कर नहीं पाओगे,
Ravi Betulwala
ज्ञानी मारे ज्ञान से अंग अंग भीग जाए ।
ज्ञानी मारे ज्ञान से अंग अंग भीग जाए ।
Krishna Kumar ANANT
"दास्तान"
Dr. Kishan tandon kranti
সত্যের পথ মিথ্যার পথ
সত্যের পথ মিথ্যার পথ
Arghyadeep Chakraborty
उलफ़त को लगे आग, गिरे इश्क पे बिजली
उलफ़त को लगे आग, गिरे इश्क पे बिजली
पूर्वार्थ
बात हद  से बढ़ानी नहीं चाहिए
बात हद से बढ़ानी नहीं चाहिए
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
मंद बुद्धि
मंद बुद्धि
Shashi Mahajan
नाम उल्फत में तेरे जिंदगी कर जाएंगे।
नाम उल्फत में तेरे जिंदगी कर जाएंगे।
Phool gufran
23/212. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/212. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
फर्क सिर्फ माइंडसेट का होता है
फर्क सिर्फ माइंडसेट का होता है
Ritesh Deo
पिता
पिता
krishna waghmare , कवि,लेखक,पेंटर
माँ शारदे कृपा कर दो
माँ शारदे कृपा कर दो
Sudhir srivastava
#कमसिन उम्र
#कमसिन उम्र
Radheshyam Khatik
बस तुम्हारे ही सपने संझोते रहे।
बस तुम्हारे ही सपने संझोते रहे।
Abhishek Soni
साथ बिताए कुछ लम्हे
साथ बिताए कुछ लम्हे
Chitra Bisht
हिन्दू -हिन्दू सब कहें,
हिन्दू -हिन्दू सब कहें,
शेखर सिंह
*अनंत की यात्रा*
*अनंत की यात्रा*
Acharya Shilak Ram
आगाह
आगाह
Shyam Sundar Subramanian
निर्गुण
निर्गुण
Shekhar Chandra Mitra
*कहा चैत से फागुन ने, नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन (गीत)*
*कहा चैत से फागुन ने, नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन (गीत)*
Ravi Prakash
वृद्धिसमानिका छंद (22 मात्रा) , विधान सउदाहरण
वृद्धिसमानिका छंद (22 मात्रा) , विधान सउदाहरण
Subhash Singhai
Dafabet - Link vào Dafabet đăng nhập không chặn tại dafavip asia
Dafabet - Link vào Dafabet đăng nhập không chặn tại dafavip asia
Dafavipbiz
आखिर इतना गुस्सा क्यों ? (ग़ज़ल )
आखिर इतना गुस्सा क्यों ? (ग़ज़ल )
ओनिका सेतिया 'अनु '
*भीड बहुत है लोग नहीं दिखते* ( 11 of 25 )
*भीड बहुत है लोग नहीं दिखते* ( 11 of 25 )
Kshma Urmila
जो दुआएं
जो दुआएं
Dr fauzia Naseem shad
अपने ही घर से बेघर हो रहे है।
अपने ही घर से बेघर हो रहे है।
Taj Mohammad
मैं नारी हूं, स्पर्श जानती हूं मैं
मैं नारी हूं, स्पर्श जानती हूं मैं
Pramila sultan
Loading...