Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
18 Feb 2024 · 1 min read

तितली

तितली

कितनी सुन्दर प्यारी तितली
नन्ही-नन्ही प्यारी तितली ।
खूब रंग-बिरंगी पंखों वाली
फूलों का रंग चुराने वाली ।
हवा में मस्त लहराने वाली
फूलों पर मंडराने वाली ।
मधुर गीत सुनाती तितली
सबका मन हर्षाती तितली ।
बड़ी चंचल सयानी तितली
हाथ कभी न आती तितली ।
कितनी सुन्दर प्यारी तितली
नन्ही-नन्ही प्यारी तितली ।

– डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा
रायपुर, छत्तीसगढ़

Loading...