Dr Arun Kumar shastri

Dr Arun Kumar shastri
अधिकांश महिलायें एवम पुरूषों के व्यवहारिक आंकलन करने पर मेरे द्वारा एक विचार प्रस्तुत किया गया कि (यदि इनमें मधुर संबंध है) महिला जहां एक ओर स्वयं को सुरक्षित पुष्पित पल्लवित पाती है वहीं पुरूष स्वयं को एक अतुलनीय कॉस्मिक आनन्द से महकते हुए पाते हैं। उस अवस्था में समाज इन दोनों के साथ संसर्ग से विकसित होता है।