Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
19 Mar 2024 · 2 min read

रावण

कहने वाले का साहस देखो
सुनने वाले का धैर्य देखो
ढील दे दो बढ़ा दो लम्बी
सुन सको सौर तो सुनो
वो काटा वो काटा
काटने वाले कि खुशी का ठिकाना
कटने वाले के गम का अफ़साना
लूटने वालों की आपाधापी धक्कम पेल
जब तक डोर हाथ में थी
पतंग पूर्ण नियंत्रण में थी
डोर कटी
और पतंग बेकाबू
बेकाबू और बेलगाम होने से
मर्जी हवा की
अवरोध आने तक जीवित है
दरख़तों पर लटके अवशेष
या की पाँच दस हाथों द्वारा
टुकड़े टुकड़े किये शेष
ना तेरी ना मेरी
उतरे चेहरे दुःख और संतुष्टि
इंसान की इतनी सी तुष्टि
अँगूर खट्टे हैं
मिल जाते तो रसीले
मीठे- मीठे पीले -पीले
वैसे असल जिंदगी में
हम भी कनकौए से अलग नहीं हैं
एक दूसरे से लड़ते हैं
या लड़वाते हैं
एक होकर उड़ने का आनन्द नहीं
लेते
जिओ और जीने दो का पालन नहीं करते
प्रतिस्पर्धा टिकने की
अपना और पराया
आज नहीं तो कल
शेर को सवाशेर
घृणा द्वेष या संतुष्टि
कोई कब तक टिक पायेगा
सोचने की जरूरत नहीं
कुछ कहने की जरूरत नहीं
हमें समझना है
और हवा में देर तक टिकना है
तो हमें अपनी समझ के
दायरे को बढ़ाना होगा
इंसान को बंटते देखा
धर्म में जाति में
गिनाने बैठूंगा तो
भेद में अभेद हो जाएगा
सबसे बुरे दिन देखो
अब कवि भी बँटने लगे
कोई इकाई अव्वल हो गई
कोई कवि धुरन्धर हो गए
किसी के बोल सुन्दर हो गए
हम ठहरे गँवार
जज्बात दिल में दबा कर रह गए
अपनी एक पहचान हो
ठीक है
हम कवि हैं
हमारी कैसी होढ़
किससे होढ़
मेरे लिए तो लिखना ही गर्व की बात है
सिद्ध होता यहीं
जिंदा हममें जज़्बात हैं
इनको जिंदा ही रहने दो
विश्वास और साहस की जरूरत
हमें नहीं
भाव काफ़ी हैं
बुलन्दी छूने की चाहत नहीं
लिखते रहने की चाहत है
रावण और विभीषण को
समझना होगा
विभीषण केवल कृपा पात्र बने
और
राम के हाथों मरकर
रावण मोक्ष के अधिकारी
एक भक्त एक विकारी
किसने क्या खोया क्या पाया
ये जग जानता है
आज भी विभीषण को
घर का भेदी मानता है
भाई का विश्वास खोकर
उसे मिला क्या
युद्ध की विभीषिका से
उजड़ी लंका
भ्रातृ हन्ता कहने वाली जनता
रोम रोम रोया होगा
राजमहल कैसे सुहाया होगा
ये तो स्वयं विभीषण ही जानें
रावण आज भी दशानन है
जलकर भी जिंदा है
विभीषण को चिढ़ाने को
हर वर्ष आता है
बुराई पर अच्छाई की जीत को
अच्छे से समझाता है
हम अपने मजे की खातिर
पुतले में लगा सुतली
बड़म बड़ाम सुर फुस
जिसे जलना था जल गया
केवल पुतला जला घर गया
सोचो हम कर क्या रहे हैं
क्या जला रहे हैं
क्यों जला रहे है
हम खुद में छुपे रावण को जिंदा रख
दशहरा मना रहे
हम खुद में छुपे रावण को जिंदा रख
दशहरा मना रहे

#भवानी सिंह भूधर

Language: Hindi
1 Like · 150 Views

You may also like these posts

अफसोस है मैं आजाद भारत बोल रहा हूॅ॑
अफसोस है मैं आजाद भारत बोल रहा हूॅ॑
VINOD CHAUHAN
तमाशा
तमाशा
डॉ राजेंद्र सिंह स्वच्छंद
बगिया
बगिया
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
वेचैन आदमी
वेचैन आदमी
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
तेरे इश्क में इस कदर गुम हुए
तेरे इश्क में इस कदर गुम हुए
Sunil Suman
***नयनों की मार से बचा दे जरा***
***नयनों की मार से बचा दे जरा***
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
सबको प्रेषित शुभकामना
सबको प्रेषित शुभकामना
Dr. Sunita Singh
रक्षाबंधन का त्योहार
रक्षाबंधन का त्योहार
Dr. Pradeep Kumar Sharma
नानी का गांव
नानी का गांव
साहित्य गौरव
तुम भी तो आजकल हमको चाहते हो
तुम भी तो आजकल हमको चाहते हो
Madhuyanka Raj
"दास्तान"
Dr. Kishan tandon kranti
नवरात्रि-गीत /
नवरात्रि-गीत /
ईश्वर दयाल गोस्वामी
विरह गान
विरह गान
पूर्वार्थ
खुदा ने तुम्हारी तकदीर बड़ी खूबसूरती से लिखी है,
खुदा ने तुम्हारी तकदीर बड़ी खूबसूरती से लिखी है,
Chaahat
हवस में डूबा हुआ इस सृष्टि का कोई भी जीव सबसे पहले अपने अंदर
हवस में डूबा हुआ इस सृष्टि का कोई भी जीव सबसे पहले अपने अंदर
Rj Anand Prajapati
रिश्तों के जज्बात
रिश्तों के जज्बात
Sudhir srivastava
मतभेदों की दीवारें गिराये बिना एकता, आत्मीयता, समता, ममता जै
मतभेदों की दीवारें गिराये बिना एकता, आत्मीयता, समता, ममता जै
ललकार भारद्वाज
घर
घर
Dileep Shrivastava
दूर हो गया था मैं मतलब की हर एक सै से
दूर हो गया था मैं मतलब की हर एक सै से
डॉ. दीपक बवेजा
अपने ही चमन के फूल थे वो
अपने ही चमन के फूल थे वो
Mahesh Tiwari 'Ayan'
जब मुझको कुछ कहना होता अंतर्मन से कह लेती हूं ,
जब मुझको कुछ कहना होता अंतर्मन से कह लेती हूं ,
Anamika Tiwari 'annpurna '
#प्रसंगवश-
#प्रसंगवश-
*प्रणय*
** मुक्तक **
** मुक्तक **
surenderpal vaidya
-: मृत्यु का दर्पण :-
-: मृत्यु का दर्पण :-
Parvat Singh Rajput
कली कचनार सुनर, लागे लु बबुनी
कली कचनार सुनर, लागे लु बबुनी
Er.Navaneet R Shandily
पिता का प्यार
पिता का प्यार
Befikr Lafz
विजय कराने मानवता की
विजय कराने मानवता की
दीपक नील पदम् { Deepak Kumar Srivastava "Neel Padam" }
*दाता माता ज्ञान की, तुमको कोटि प्रणाम ( कुंडलिया )*
*दाता माता ज्ञान की, तुमको कोटि प्रणाम ( कुंडलिया )*
Ravi Prakash
मातृभूमि
मातृभूमि
Kanchan verma
ये ज़िंदगी एक अजीब कहानी है !!
ये ज़िंदगी एक अजीब कहानी है !!
Rachana
Loading...