Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
23 Feb 2024 · 1 min read

इंसान को इंसान ही रहने दो

इंसान को इंसान
ही रहने दो
उसको देवता न बनाओ
बनाया देवता तो वह
दूर चला जायेगा

इंसान रहा तो कभी न कभी
पास आ जायेगा
वैसे भी तुमने
उसे इंसान कब रहने दिया
चाँदी की कुर्सी पर बैठा
हमारा कब रहने दिया

अरे
तुमने तो…स्वार्थों की थाली में
नोट बिछाकर भगवान को भी
भगवान न रहने दिया।
थोड़ी सी उपलब्धि पर
पूजो मत किसी को..
गुमान में सिर ऊंचा हो जाएगा

आज तुम्हारे संग है
कल बेवफ़ा हो जाएगा।
सूर्यकांत

Loading...