Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 May 2024 · 2 min read

मेरा आसमां 🥰

मेरा आसमां 🥰

मेरा आसमां मेरी उम्मीद मेरा जुनून, मेरी उड़ान का पैमाना है ।
तुम जो चाहो तो तुम भी मेरे साथ आ जाना, ये मेरा निवेदन है ।

मैं अकेला क्या करूंगा इतने बड़े व्योम के विस्तार में ।
तुम जो होंगे साथ जो तो, उड़ चलेंगे दोनों उम्र के उस पार में ।

सपन मेरे, याकि तेरे कहीं ख्याल ही न रह जाएं , कर रहा हूं सांझा तुमसे इसी लिए ।
दुआ करता हूं हर किसी को मिले आसमान उसके ख्वाबों ख्यालों का वो भी जी लें ।

मेरा आसमां मेरी उम्मीद मेरा जुनून, मेरी उड़ान का पैमाना है ।
तुम जो चाहो तो तुम भी मेरे साथ आ जाना , ये मेरा निवेदन है ।

दर्द है वेदना है पीड़ा की कसक है और फिर टीस है सभी के जीवन में
रह रह कर, डर है बेबसी है बेताबी है छोटी सी उम्र है काम का अम्बार है ।

बेसब्री है तो लेकिन चैन भी है साथ में पीठ पर तेरा हाथ है तसल्ली है जो तू साथ में है
आस मेरी सम्बल है मेरा सहारा है उम्मीद का टूटना मंजूर है लेकिन झुकना नहीं गंवारा है ।

अनेकों चुनोतियों का जाल है फैला हुआ , उलझनें संग विकराल भय मूँह फैला हुआ ।
साथ में हो अगर कोई तो सहारा बन सकेगा , मुझको इस बात का है मन हुआ ।

हम साथ होंगे , एहसास होंगे अरमान होंगे स्वप्न हमारे पूरे साकार होंगे ।
रुके हैं जो कार्य अब तक वो भी सभी समय से पूर्ण होंगे ।

मेरा आसमां मेरी उम्मीद मेरा जुनून, मेरी उड़ान का पैमाना है ।
तुम जो चाहो तो तुम भी मेरे साथ आ जाना, ये मेरा निवेदन है ।

तनहाइयों ने यूं तो संसार में सभी को ले लिया अपनी गिरफ्त में ।
कहने को सब साथ है , असल में सबके अपने अपने इलजामात है ।

Loading...