Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
7 Feb 2018 · 1 min read

मौत की कहानी (ग़ज़ल)

यह जिंदगी तो दोस्तों!फानी है ,
कहते है मौत जिसे ,एक हैरानी है .

जन्म के साथ ही जिसकी समझ लो ,
लिखी जानी अमिट कहानी है .

नामालूम कब बिछड़ जाये कोई
आज जिंदा ,कल यादें रह जानी है .

अभी सज संवर लो जी भरकर,
पल में काया किसी और ने सजानी है.

जिंदगी भर संजोई जो चीजें ,
कल थी अनमोल ,आज बेमानी है.

क्या-क्या अरमां दिल में पाल लिए,
भूल गए ! यह पानी पर लिखी निशानी है.

बड़ी मुहोबत से बनाये जो रिश्ते आज ,
कल इन्ही के हाथों खाक,खाक में समानी है.

सबकुछ फ़ानी है बस हकीक़त है एक मौत,
जानकर भी अनजान हम,सबसे बड़ी हैरानी है.

Loading...