Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Jan 2024 · 1 min read

सबका हो नया साल मुबारक

सबका हो नया साल मुबारक!

जीवन सुख से मुकुलित हो

रंचमात्र भी नहीं व्यथित हो

नववर्ष में नयी चेतना, नयी सोच,

नया हाल मुबारक,

सबका हो नया साल मुबारक!

विगत वर्ष जैसा भी रहा हो,

जिसने भी कुछ दर्द सहा हो,

उनके लिए इस नव वर्ष का

सुख से पूरित काल मुबारक,

सबका हो नया साल मुबारक!

दो वक्त की रोटी को जूझते,

जीवन की पहेली को बूझते,

काट रहे फुटपाथी जीवन जो

उनको रोटी, दाल, मुबारक!

सबका हो नया साल मुबारक!

राजनीति में छा जाने को

सत्ता का सुख पाने को

चलते हैं जो कुत्सित चालें

उनको उनकी चाल मुबारक,

सबका हो नया साल मुबारक!

दूसरों को गिराने को

राह में बाधा बन जाने को

बुनते हैं जो दिनभर जाले

उनको उनका जाल मुबारक,

सबका हो नया साल मुबारक!

धरती का सीना चीरकर

स्वेद कणों से सींच सींचकर

पहुँचाते जो भोजन उनको

हल, खुरपी, कुदाल मुबारक,

सबका हो नया साल मुबारक!

देश के वीर जवानों को

भारत माँ की संतानों को

शत्रु काँपते जिनके चलने से

उनको कदमताल मुबारक,

सबका हो नया साल मुबारक।

रातों को जाग-जागकर

किताबों में झाँक झाँककर

ढूढ़ रहे जो अपनी मंजिल

उनको शुभ परिणाम मुबारक,

सबका हो नया साल मुबारक!

Loading...