Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Jan 2024 · 1 min read

तुम्हारा आना

तुम साधिकार
जब आते हो
अनायास
अंतस पटल पर
खिल जाते हैं अनंत प्रसून
स्मरण कराते
सदियों की आत्मीयता का
जब भी तुम करीब होते हो
सृजित होते हैं अनंत संसार
जिनमें अक्सर इंद्रधनुषी रंग
उसे सतरंगी बना देते हैं
आंखों की कोर पर टिकी
सौंदर्य की पराकाष्ठा
चित्रकार ठगा सा रह जाता है
जब तुम्हें अपनी तूलिका से
कैनवस पर उकेरने के उपरांत
हो जाता है हतप्रभ
हो जाता है आश्चर्य से चकित
क्योंकि
अब तक तुम
कई गुना और भव्य सौंदर्य से
युक्त हो जाते हो
तुम अभी भोर का सिंदूर बने थे
फिर पावन दिवस तुम्हारा
निशा निमंत्रण , फिर घोर अंधेरा
तप कर , कट कर बीती रजनी
ओढ़ सिंदूरी , जागा जग
फिर हुआ सवेरा
चांद सितारों की चुनरी ले
बाँटे सबको स्वप्न मनोहर
बलखाती फिर नदिया तुम
लिए समेटे सबको साथ
तुमसे ही है जगती सारी
तुम से ही मोहक संसार
नदिया ! अपना नाम मिटा कर
हो जाते तुम पारावार
चित्रकार का चित्र बनाना
कैसे फिर संभव हो पाता
पल में होते तुम सजल मेघ ,
पल में तुम बहती जलधार।।

Loading...