Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
26 Dec 2023 · 4 min read

मेरे प्रेम पत्र

मेरे प्यारे भारत देश,

तुम्हें पता है कि मैं और मेरे मित्र प्रेमलाल ईश्वर की कृपा से पढ़ लिख तो गए, परंतु उन दिनों दोनों बेरोजगार थे। सरकारी योजना के तहत हमें डेढ़ सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता भी मिलता, जो चार छह माह में इकट्ठा एक बार मिलता, परंतु उसमें से भी 1 महीने की राशि तथाकथित जी द्वारा काट ली जाती कमीशन बतौर, ऊपर से एहसान कि जैसे स्वयं जेब से दे रहे हो। हीनता की भावना बुरी तरह से मन में घर कर दी जाती थी। हम दोनों मित्र अक्सर विचार करते कि शासकीय योजनाएं क्या किसी की बपौती हैं। परंतु उस दौर में शायद बपौती ही रही होंगी। सरकारी राशन की दुकान पर केरोसिन शक्कर एहसान सहित कम तुली हुआ मिलता रहा, तब लगता था कि शायद यही नियम हो, परंतु बाद में समझ आया कि लोकतंत्र में हम जिसे चुनते हैं, वही हमारा खून चूसता है या फिर यह कहूं कि खून चूसने का लाइसेंस प्राप्त कर लेता है।
विडंबना यही है कि इंसान उसी को पूछता है, पूजा है जो उसी का खून चूसता है, तभी तो हमारे समाज में नाग पूजा होती है सांड पूजे जाते हैं। आपने किसी गधे या केचुएं की पूजा होती नहीं देखी होगी। कई बार हम विरोध ना करके भी शोषण को बढ़ावा देते हैं। संकोच और व्यवहारिकता शायद व्यक्ति को विरोध करने से रोकती हैं, यही कारण है कि तथाकथित लोग स्वयं को चतुर और दूसरों को मूर्ख समझने लगते हैं।

हमने ही तुम को चुना था, दूसरों को दोष दें क्या।
जी बहुत करता मसल दें या कि मनमसोस दें क्या।
खा चुके हो कितना कुछ तुम रेत गिट्टी वन सभी।
भूख है तुमको अगर तो देश ही परोस दें क्या।।”

बचपन में सोचते थे कि मौका मिलेगा तो देश की सेवा में सहभागी बनेंगे और ईश्वर ने अवसर भी दिया।
तुम्हें पता है शिक्षा का उद्देश्य विषयगत शिक्षा से नहीं होता बल्कि व्यवहारिक और जीवन शैली में उत्तरोत्तर सुधार भी शिक्षा का अंग है।
मैं चाहता हूं कि भावी पीढ़ी अपने अधिकार को जाने और उन्हें प्राप्त ही करें। वह इस बात को समझें कि किसी का हक मारकर हम क्षणिक सुख को प्राप्त कर लेते हैं, परंतु इसका प्रभाव दूरगामी होता है। हमें अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों की मदद करनी चाहिए।
पद को पैसा कमाने का साधन ना बनाना है, ना ही बनने देना है। हम अक्सर कुएं को ही संसार समझ बैठते हैं। शोषित और लोक व्यवहार से ग्रसित लोगों पर सिक्का जमा कर स्वयं को महान समझ लेना मूर्खता है। कुएं के बाहर भी एक दुनिया हैं। रामलाल गांव के जन हितेषी छुटभैये हैं। उन्हें लगता है कि गांव में उनका बड़ा सम्मान और मान्यता है। किसी के घर में कोई मांगलिक या सामाजिक सार्वजनिक कार्यक्रम होता तो बिना रामलाल की सहमति के संभव ही नहीं होता था। यहां तक कि किस-किस को बुलाना है, किसको नहीं बुलाना। खाने में क्या-क्या बनवाना होगा यह सब रामलाल ही निर्धारित करते थे। ऐसा करते हुए उनके अंदर नेतृत्व की भावना और विशिष्टता का गर्व हिलोरे मारने लगता था। आयोजन के दौरान हर छोटी-बड़ी बात को बारीकी से देखते और प्रतिक्रिया भी देते तो उनका चेहरा देखने लायक होता है।
गांव के लोग भी आयोजन हो जाने तक गधे को बाप बनाए रखने की मजबूरी में फंसे रहते क्योंकि उन्हें पता था कि रामलाल बनाने से ज्यादा बिगाड़ने में विश्वास रखते थे। समय के साथ रामलाल का घमंड बढ़ना भी उचित ही था। ऐसे रामलाल सिर्फ एक दो जगह नहीं वरन सर्वव्यापी हैं इन्हें दूसरों की जीवन में दखल देने की लत होती है, जो स्वयं को सर्वश्रेष्ठ और सर्वमान्य समझ कर लोगों के कार्य बनाने की जगह बिगाड़ने में विश्वास रखते हैं। यह आदत समाज के लिए बहुत नुकसानदाई है। कोई व्यक्ति क्या करना चाहता है, किसे बुलाना चाहता है, किस से संबंध रखना चाहता है, इसके लिए स्वतंत्र होता है और उसे इसके लिए किसी रामलाल से पूछने की आवश्यकता नहीं होती। यह रामलाल तरह के छुटभैये समाज और देश के लिए बहुत हानिकारक हैं, जो बिना किसी वैधानिक अधिकार के समाज पर शासन करने का प्रयास करते हैं और समाज के कमजोर तबके के लोगों पर अपना वर्चस्व स्थापित करने का प्रयास करते हैं। कमजोर सामाजिक ढांचे के कारण सफल भी होते हैं। यह तो एक उदाहरण मात्र है दूसरों का हक मारना और स्वयं को उन पर थोपना कहीं ना कहीं सामाजिक शोषण और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देता है और जब यह आदत तथाकथित लोगों की आदत बन जाती है, तब समाज में भ्रष्टाचार के साथ-साथ असंतोष भी बढ़ता है। बचपन में जब शिक्षक भ्रष्टाचार पर निबंध लिखने को कहते हैं, तब भ्रष्टाचार को खत्म करने के उपाय लिखते समय मन में बड़ा उत्साह रहता कि हमारे द्वारा सुझाए गए उपायों से भ्रष्टाचार निश्चित की खत्म हो जाएगा। वर्तमान में जो जितना खा सकता है उतना ही लोकप्रिय और प्रभावी माना जाता है कहीं पढ़ा था कि चुनाव में अपना मत हमेशा ईमानदार व्यक्ति को देना चाहिए, परंतु आज हम अपने बच्चों को समझाते हैं कि अपना मत कम बेईमान व्यक्ति को दो। यह बात भी सच है कि भ्रष्टाचार को खत्म करना दो-चार व्यक्तियों के बस का काम नहीं, बल्कि इसके लिए पूरे समाज को आगे आना होगा। एक लंबे समय से एक विचार मन में घर किए हुए हैं कि एक समय ऐसा जरूर आएगा, जब इस देश का युवा अपनी पूरी क्षमता के साथ खड़ा होकर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन करेगा और शायद वह पल समाज में भ्रष्टाचार के लिए अंतिम पल होगा।
होना यह चाहिए कि बिना किसी के हक को मारे हम अपने सामर्थ्य के अनुसार लोगों का भला करें। पद को पैसा कमाने का साधन ना बनाएं। अपने कुएं ही संसार ना समझें, कुएं से बाहर भी निकले क्योंकि उसके बाहर भी एक दुनिया हैं।
होना यह चाहिए कि दूसरों के व्यक्तिगत जीवन में दखल ना देते हुए व्यक्ति को स्वतंत्र जीवन निर्वहन में मददगार बनना चाहिए। सर्वे भवंतु सुखिनः

जय हिंद

Language: Hindi
119 Views

You may also like these posts

ਉਸਦੀ ਮਿਹਨਤ
ਉਸਦੀ ਮਿਹਨਤ
विनोद सिल्ला
परिचय ---- नाम- अरुण कुमार मिश्र
परिचय ---- नाम- अरुण कुमार मिश्र
श्रीहर्ष आचार्य
व्याकरण कविता
व्याकरण कविता
Neelam Sharma
शाकाहार बनाम धर्म
शाकाहार बनाम धर्म
मनोज कर्ण
शहीदों का बलिदान
शहीदों का बलिदान
Sudhir srivastava
मुंतज़िर
मुंतज़िर
Shyam Sundar Subramanian
छलिया है ये बादल
छलिया है ये बादल
Dhananjay Kumar
ग़ज़ल _ आख़िरी आख़िरी रात हो ।
ग़ज़ल _ आख़िरी आख़िरी रात हो ।
Neelofar Khan
कविता
कविता
Rambali Mishra
*बुज़ुर्गों ने कहा है*
*बुज़ुर्गों ने कहा है*
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
बालगीत
बालगीत
मिथलेश सिंह"मिलिंद"
789WIN
789WIN
789WIN
अच्छा हृदय और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है वो इसलिए क्योंकि
अच्छा हृदय और अच्छा स्वभाव दोनों आवश्यक है वो इसलिए क्योंकि
ललकार भारद्वाज
रानी दुर्गावती (रोला छंद)
रानी दुर्गावती (रोला छंद)
guru saxena
4048.💐 *पूर्णिका* 💐
4048.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
याद है तुम्हे..
याद है तुम्हे..
हिमांशु Kulshrestha
मुहब्बत
मुहब्बत
Dr. Upasana Pandey
क्यों शमां मुझको लगे मधुमास ही तो है।
क्यों शमां मुझको लगे मधुमास ही तो है।
Jyoti Shrivastava(ज्योटी श्रीवास्तव)
मा शारदा
मा शारदा
भरत कुमार सोलंकी
पराधीन
पराधीन
उमा झा
मुद्दत के बाद
मुद्दत के बाद
Chitra Bisht
बचपन के सबसे प्यारे दोस्त से मिलने से बढ़कर सुखद और क्या हो
बचपन के सबसे प्यारे दोस्त से मिलने से बढ़कर सुखद और क्या हो
इशरत हिदायत ख़ान
ज़माना इश्क़ की चादर संभारने आया ।
ज़माना इश्क़ की चादर संभारने आया ।
Phool gufran
गीत
गीत
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
यूं इश्क़ भी पढ़े लिखों से निभाया न गया,
यूं इश्क़ भी पढ़े लिखों से निभाया न गया,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
दिखता अगर फ़लक पे तो हम सोचते भी कुछ
दिखता अगर फ़लक पे तो हम सोचते भी कुछ
Shweta Soni
कुछ खास दिलों को
कुछ खास दिलों को
shabina. Naaz
12 fail ..👇
12 fail ..👇
Shubham Pandey (S P)
😊 व्यक्तिगत मत :--
😊 व्यक्तिगत मत :--
*प्रणय*
*मैं, तुम और हम*
*मैं, तुम और हम*
sudhir kumar
Loading...