Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Oct 2023 · 1 min read

इश्क तो कर लिया कर न पाया अटल

#गीतिका
आधार छंद – वाचिक स्रग्ग्विणी 212 212 212 212

वक्त चलता रहा‌ सोचते रह गये।
बोल पाये नहीं बोलते रह गये।।(१)

वो गली से हमारी रहे थे गुजर,
रोक पाये नहीं देखते रह गये।(२)

बात उनकी हमें खूब अच्छी लगी,
ठीक है या गलत,तोलते रह गये।(३)

गांठ रिश्तों में’ ऐसी लगी आज है ,
खुल न पायी तनिक खोलते रह गये।(४)

राह मिलती नहीं हम भटकते फिरें,
जिंदगी ढल गई डोलते रह गये।(५)

मिल न पाया सुकूं आज तक भी हमें,
जिंदगी को सदा कोसते रह गये ।(६)

इश्क तो कर लिया कर न पाया अटल,
लोग उसकी दशा देखते रह गये।(७)

Loading...