Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Oct 2023 · 1 min read

आऊँगा कैसे मैं द्वार तुम्हारे

मैं आऊंगा कैसे द्वार तुम्हारे।
नहीं मेरा सम्मान द्वार तुम्हारे।।
तुम मुझसे नहीं करते हो बात।
नहीं मेरा स्वागत द्वार तुम्हारे।।
मैं आऊंगा कैसे—————-।।

इतनी देर तेरे घर पर रुका।
तुमने नहीं मेरा हाल पूछा।।
ना मुझको तूने पिलाया पानी।
आई शर्म मुझको द्वार तुम्हारे।।
मैं आऊंगा कैसे—————-।।

इंतजार तुम्हारा वहाँ करता रहा।
तू इधर उधर मुझसे छुपता रहा।।
जैसे कि मैं हूँ तुम्हारा गुलाम।
यह आया ख्याल द्वार तुम्हारे।।
मैं आऊंगा कैसे—————-।।

तुम्हारी नीयत वैसे अच्छी नहीं।
जुबान- वफ़ा तेरी सच्ची नहीं।।
मैं सच कहूँ तू एक सौदागर है।
लूट सकता है तू द्वार तुम्हारे।।
मैं आऊंगा कैसे—————-।।

शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

Loading...