पागलपन की हदतक
इस पागल को चाहा तुमने,
पागलपन की हदतक क्यो ?
स्नेह दिया और नेह दिया,
पागलपन की हदतक क्यो ?
प्यार किया मीरा के जैसा,
पागलपन की हदतक क्यो ?
विश्वास किया भगवान समझकर,
पागलपन की हदतक क्यो ?
इस पागल को चाहा तुमने,
पागलपन की हदतक क्यो ?
दिल के राज कहे है तुमने,
पागलपन की हदतक क्यो ?
विश्वास अनोखा किया है तुने,
पागलपन की हदतक क्यो ?
तुम तो आज भरोसे मेरे बैठे,
पागलपन की हदतक क्यो ?
इस पागल को चाहा तुमने,
पागलपन की हदतक क्यो ?
सब दर्द कहे है आँख मूंद के,
पागलपन की हदतक क्यो ?
साथ हमेशा रहेगा मेरा,
पागलपन की हदतक क्यो ?
विश्वास कभी ना टूटने दूंगा,
पागलपन की हदतक क्यो ?